हनुमानगढ़. जंक्शन के जीआरपी के थाने के सामने रेलवे स्टेशन के पास रविवार को लोगों ने एक शव को देखा. जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, इस पर जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची.
बता दें कि पुलिस ने आसपास जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस के अनुसार मृतक बीमार था और उसका इलाज चल रहा था. प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस का कहना है कि मृतक हनुमानगढ़ जंक्शन की खूंजा कॉलोनी का रहने वाला है और मामला रेलवे परिसर का है, तो इसमें जांच पड़ताल जीआरपी पुलिस करेगी.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: मतदाता सूची से नाम कटने पर वार्डवासियों में आक्रोश
फिलहाल जंक्शन पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है और जल्द ही मृतक का पता चल जाएगा कि यह कहां का रहने वाला है और यहां कैसे पहुंचा. बता दें कि पुलिस ने शव को टाउन के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.