हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ टाउन में फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का चुनाव रविवार को होना है, लेकिन चुनावों से पहले ही टेंडर प्रक्रिया के तहत किए मतदान में एक गुट ने दूसरे गुट पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
हनुमानगढ टाउन में फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव निश्चित किया गया है. इससे पूर्व शनिवार को टाउन कार्यलय में टेंडर वोटिंग प्रक्रिया चल रही थी. इस पर अध्यक्ष पद के दावेदार आशीष हिसारिया गुट ने दूसरे गुट पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. उनका आरोप था कि अध्यक्ष पद के दावेदार रामलाल के समर्थकों ने एक आढ़ती के नाम पर फर्जी वोट डाल दिया. जबकि वह मतदाता इस समय जयपुर प्रवास में है. हंगामा बढ़ता देख निर्वाचन अधिकारी मनजिंदर लेघा ने मतदान निरस्त कर दिया जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच अलवर में 12,000 कर्मचारी और अधिकारी कराएंगे पंचायत चुनाव
फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन में 422 व्यापारी सदस्य हैं और अध्यक्ष पद के लिए 20 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था लेकिन 18 लोगों ने नाम वापस ले लिए और उपाध्यक्ष और सह सचिव पद के लिए प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. अब अध्यक्ष पद के लिए आशीष हिसारिया और रामलाल किरोड़ीवाल आमने-सामने हैं और सचिव पद के लिए विजय गर्ग और अमित कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए विक्रम जीत सन्धा और अमित खेड़ा में सीधा मुकाबला है. कल सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. कोरोना के चलते एक साथ 5 से अधिक व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.