हनुमानगढ़. जम्मूतवी से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में एक यात्री की मौत हो गई. बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद के एक दंपति जो माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था और वापस आते समय पंजाब के गुरदासपुर के पास में यात्री मानसिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ः ट्रक यूनियन के प्रधान के जुगल राठी के घर पर हमला, वारदात CCTV में कैद
जब इस बात की जानकारी दूसरे यात्रियों को हुई तो उन्होंने शव को उतारने की बात कही. इसके बाद हनुमानगढ़ में जीआरपी पुलिस द्वारा शव को ट्रेन से उतारा गया. वहीं पुलिस द्वारा डॉक्टर को भी बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर ने यात्री को मृत घोषित कर दिया.
मृतक मानसिंह के साथ उनकी पत्नी थी. वह भी काफी उम्रदराज है, इसके चलते मृतक के बेटे को गुजरात में सूचना दी गई, मृतक के बेटे के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को टाउन के राज्य के चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.