हनुमानगढ़. जिले के राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर्स की टीम ने एक जटिल ऑपरेशन को आसानी से सफल किया. बता दें कि ट्राइकोबीजोर नाम की बीमारी से ग्रसित एक 18 वर्षीय लड़की के पेट से बालों का गुच्छा निकाला गया.
ऑपरेशन करने वाली टीम के हेड पीएमओ डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा के अनुसार ट्राइकोबीजोर नाम की बीमारी लाखों मरीजों में से एक मरीज की होती है. इस बीमारी से ग्रसित मरीज अपने बालों को खाता रहता है और बाल धीरे धीरे आंतों में इक्कठे हो जाते हैं. जिसके बाद मरीज को भूख नहीं लगती और मरीज कमजोर होने लगता है.
उन्होंने बताया कि इसी बीमारी से पीड़ित एक लड़की अस्पताल में आई थी. जिस ने बताया कि उसे भूख नहीं लग रही और लगातार कमजोर होती जा रही है. इसके बाद उसकी जांच करवाई गई. जांच में पता चला कि इस लड़की को ट्राइकोबीजोर नाम की बीमारी है.
यह भी पढ़ें : बेटे को मृत मान परिवार ने कर दिया था अंतिम संस्कार, वो जब खुद घर लौटा तो परिवार की खुशियों का नहीं रहा ठिकाना
जिसके बाद लड़की का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया. वहीं सोमवार को ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें लड़की के पेट से बालों को निकाला गया. इस जटिल ऑपरेशन को 4 डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर किया है. डॉक्टर्स के अनुसार अब पीड़ित लड़की ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है.