ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों का हनुमानगढ़ पुलिस को चैलेंज, पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक

हनुमानगढ़ में शातिर ठग अब पुलिस वालों को अपना निशाना बना रहे हैं. हैकरों ने पुलिस वालों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैक करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद हैकर पुलिस वालों के परिजनों से पैसों की मांग कर रहे हैं.

rajasthan news, hanumangarh news
हनुमानगढ़ में हैकरों ने पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया अकाउंट को किया हैक
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:40 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की पुलिस अब हैकर्स के निशाने पर है या यूं कहें कि शातिर ठग, पुलिस वालों को चेलेंज कर रहे हो तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. क्योकि हैकरो की ओर से पुलिस वालों का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके, ठगी करने के प्रयास का 3 दिन में, लगातार दूसरा मामला सामने आया है, लेकिन इन मामलों को पकड़ पाने में पुलिस बेबस नजर आ रही है.

हनुमानगढ़ में हैकरों ने पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया अकाउंट को किया हैक

जिले में साइबर ठग अब पुलिसकर्मियों का सोशल अकाउंट फेसबुक हैक कर उनके परिचितों से पैसों की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला हनुमानगढ़ यातायात थाने के एक पुलिस कर्मी की फेसबुक आईडी एक जालसाज हैकर ने हैक कर ली. जिसके बाद उनके परिचित को मैसेज भेजकर दस हजार रुपए की डिमांड की.

पैसे जमा करवाने से पूर्व परिचित ने पुलिसकर्मी को फोन किया. हलांकि पुलिसकर्मी की ओर से देर रात होने की वजह से फोन नहीं उठाया गया, लेकिन परिचित ने पैसे जमा नहीं करवाएं और सुबह जब परिचित ने पुलिसकर्मी से सम्पर्क किया तो पता चला कि किसी ठग ने पुलिसकर्मी सुनील का एफबी अकाउंट हैक कर लिया. वहीं, सुनील कुमार ने Etv भारत के जरिये सबसे अपील की है कि वे किसी को पैसे जमा नहीं करवाए और अगर ऐसा कोई मैसज आता है तो फोन पर उससे सम्पर्क करें.

पढ़ें- हनुमानगढ़ः बच्चों को लुभाने के लिए मार्केट में आए कार्टून कैरेक्टर वाले मास्क

वहीं, यातायात पुलिसकर्मी की ओर से जक्शन थाने में ऑनलाइन परिवाद दिया गया है और जब हमने इस गंभीर मामले में जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा से बात कि तो उनका कहना था कि चोर-ठग के लिए क्या पुलिस, क्या पब्लिक इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों से सावधन रहें.

हनुमानगढ़. जिले की पुलिस अब हैकर्स के निशाने पर है या यूं कहें कि शातिर ठग, पुलिस वालों को चेलेंज कर रहे हो तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. क्योकि हैकरो की ओर से पुलिस वालों का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके, ठगी करने के प्रयास का 3 दिन में, लगातार दूसरा मामला सामने आया है, लेकिन इन मामलों को पकड़ पाने में पुलिस बेबस नजर आ रही है.

हनुमानगढ़ में हैकरों ने पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया अकाउंट को किया हैक

जिले में साइबर ठग अब पुलिसकर्मियों का सोशल अकाउंट फेसबुक हैक कर उनके परिचितों से पैसों की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला हनुमानगढ़ यातायात थाने के एक पुलिस कर्मी की फेसबुक आईडी एक जालसाज हैकर ने हैक कर ली. जिसके बाद उनके परिचित को मैसेज भेजकर दस हजार रुपए की डिमांड की.

पैसे जमा करवाने से पूर्व परिचित ने पुलिसकर्मी को फोन किया. हलांकि पुलिसकर्मी की ओर से देर रात होने की वजह से फोन नहीं उठाया गया, लेकिन परिचित ने पैसे जमा नहीं करवाएं और सुबह जब परिचित ने पुलिसकर्मी से सम्पर्क किया तो पता चला कि किसी ठग ने पुलिसकर्मी सुनील का एफबी अकाउंट हैक कर लिया. वहीं, सुनील कुमार ने Etv भारत के जरिये सबसे अपील की है कि वे किसी को पैसे जमा नहीं करवाए और अगर ऐसा कोई मैसज आता है तो फोन पर उससे सम्पर्क करें.

पढ़ें- हनुमानगढ़ः बच्चों को लुभाने के लिए मार्केट में आए कार्टून कैरेक्टर वाले मास्क

वहीं, यातायात पुलिसकर्मी की ओर से जक्शन थाने में ऑनलाइन परिवाद दिया गया है और जब हमने इस गंभीर मामले में जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा से बात कि तो उनका कहना था कि चोर-ठग के लिए क्या पुलिस, क्या पब्लिक इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों से सावधन रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.