हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर बुधवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकीय बालिका कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया. जहां जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
चार दिवसीय हैंडबाल खेल प्रतियोगिता हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी. जिसमें 17 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरजंद सीखन की टीम विजेता रही और 19 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन की टीम विजेता रही.
पढ़ें- झुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके
खिलाड़ियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें छात्रवृत्ति के साथ ही सुविधाओं में बढ़ोतरी दी जाए जिससे वह खेल में अच्छा परिणाम ला सके. वहीं खिलाड़ियों के साथ ही शारीरिक शिक्षक ने कहा कि जिस तरह से गार्गी पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाता है उसी तरह सरकार को खेल के क्षेत्र में भी खिलाड़ियों को सुविधाएं देनी चाहिए. जिससे खिलाड़ियों का विकास हो सके और वह आगे बढ़ सके. अधिकतर खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते है और उनकी प्रतिभाएं छुपी रह जाती है.