ETV Bharat / state

मैं संगरिया से लडूंगी आगामी विधानसभा चुनाव : परम नवदीप - ETV Bharat Rajasthan News

संगरिया की पूर्व विधायक डॉ परम नवदीप सिंह ने संगरिया से आगामी विधानसभा (Param Navdeep Singh announced to contest from Sangaria) चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि संगरिया क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मैं संगरिया से चुनाव लड़ूगी.

Param Navdeep Singh announced to contest
Param Navdeep Singh announced to contest
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 9:58 PM IST

हनुमानगढ़. संगरिया की पूर्व विधायक डॉ. परम नवदीप सिंह ने संगरिया से आगामी विधानसभा चुनाव (Former Sangaria MLA Param Navdeep Singh) लड़ने का एलान किया है. अपने निवास पर दीपावली स्नेह समारोह में पहुंचे लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह एलान किया.

उन्होंने कहा कि डॉ. परम नवदीप एक विचार है और विचार का अर्थ है संगरिया का (Param Navdeep Singh announced to contest from Sangaria) विकास. हलांकि उनके भाषण की शुरुआत किसान आंदोलन और किसान की बात से हुई. मुख्य वक्ताओं ने भी किसान एकता की बात बार-बार दोहराई. उन्होंने कहा कि संगरिया क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मैं संगरिया से चुनाव लड़ूंगी.

पढे़ं. इस पूर्व मंत्री के दीपावाली स्नेह मिलन में दिखी भीड़, चुनाव में ताकत दिखाने की चर्चा शुरू

मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने किसान आंदोलन के संस्मरण सुनाए एवं केन्द्र सरकार की किसान व खेती विरोधी नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अधिकाधिक किसान 26 नवंबर को तिकरी बॉर्डर पर पहुंचे.

एडवोकेट संजय आर्य ने कहा कि पिछले साल का किसान आंदोलन आजाद भारत का ऐसा आंदोलन है, जो शोध का विषय है. इस आंदोलन ने असंगठित लोगों को बिना किसी सूत्रधार के संगठित और नियोजित होने का उदाहरण पेश किया है. इस मौके पर उनके साथ राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. नवदीप सिंह भी उपस्थित रहे.

हनुमानगढ़. संगरिया की पूर्व विधायक डॉ. परम नवदीप सिंह ने संगरिया से आगामी विधानसभा चुनाव (Former Sangaria MLA Param Navdeep Singh) लड़ने का एलान किया है. अपने निवास पर दीपावली स्नेह समारोह में पहुंचे लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह एलान किया.

उन्होंने कहा कि डॉ. परम नवदीप एक विचार है और विचार का अर्थ है संगरिया का (Param Navdeep Singh announced to contest from Sangaria) विकास. हलांकि उनके भाषण की शुरुआत किसान आंदोलन और किसान की बात से हुई. मुख्य वक्ताओं ने भी किसान एकता की बात बार-बार दोहराई. उन्होंने कहा कि संगरिया क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मैं संगरिया से चुनाव लड़ूंगी.

पढे़ं. इस पूर्व मंत्री के दीपावाली स्नेह मिलन में दिखी भीड़, चुनाव में ताकत दिखाने की चर्चा शुरू

मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने किसान आंदोलन के संस्मरण सुनाए एवं केन्द्र सरकार की किसान व खेती विरोधी नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अधिकाधिक किसान 26 नवंबर को तिकरी बॉर्डर पर पहुंचे.

एडवोकेट संजय आर्य ने कहा कि पिछले साल का किसान आंदोलन आजाद भारत का ऐसा आंदोलन है, जो शोध का विषय है. इस आंदोलन ने असंगठित लोगों को बिना किसी सूत्रधार के संगठित और नियोजित होने का उदाहरण पेश किया है. इस मौके पर उनके साथ राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. नवदीप सिंह भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.