हनुमानगढ़. सरकार और प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन जिले में स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. शहर का पूरा कचरा बाईपास पर खुले में सड़कों पर डाला जा रहा है जिससे चारों तरफ गंदगी और बदबू का माहौल है.
बता दें कि हनुमानगढ़ के अबोहर बाईपास पर इन दिनों जंक्शन शहर का पूरा कचरा मुख्य सड़कों पर डाला जा रहा है. सड़कों पर कचरे के ढेर लगे होने के कारण चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. बता दें कि कचरा डालने के लिए डंपिंग यार्ड बनाया गया है, लेकिन कचरा डालने वाले यार्ड के बाहर ही अपनी टोलियां खाली कर चले जाते हैं. मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने कचरा डालने वाले कर्मचारी से सड़क पर कचरा डालने का कारण पूछा तो उन्होंने कचरा नहीं डालने की बात कही, लेकिन कैमरे ने सारी सच्चाई बयान कर दी. बाद में उन्होंने कहा कि कचरा कहां डाले, क्योंकि यार्ड के अंदर जाने का रास्ता ब्लॉक हो चुका है.
पढ़ें- अजमेर: बिजयनगर कृषि मण्डी 2 से 4 सितंबर तक रहेगी बंद
वहीं इस मामले में नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि वह बंदोबस्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डंपिंग यार्ड के अंदर जाने का रास्ता ब्लॉक हो चुका है और वे जेसीबी मशीन के जरिए इस रास्ते को खुलवा कर जल्द ही कचरे को अंदर डलवाएंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले भी इस सड़क के यही हालात थे. सड़क पर कचरा बिखर जाता है और कचरा डालने वाले अक्सर यहीं कचरा डालते हैं. वहीं डंपिंग यार्ड बना हुआ है लेकिन उसका पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिसके कारण कचरे वाले कचरा सड़क पर डाल जाते हैं और आम लोग गंदगी और बदबू का सामना करने को मजबूर हैं.