हनुमानगढ़. कृषि कानूनों को लेकर लगातार विरोध जारी है. इस कड़ी में जिले के मक्कासर गांव से किसानों का एक दल दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के लिए राशन जुटाकर दिल्ली रवाना हुआ. इस बीच बसपा नेता शैलेन्द्र मेघवाल ने केंद्र सरकार पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह काला कानून किसानों को बर्बाद कर देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय छोटी धान मंडियां खत्म होने पर मजदूर वर्ग भी सड़कों पर आ जाएगा.
शैलेन्द्र मेघवाल ने कहा कि लाखों मजदूर के परिवार इन धान मंडियों में मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली से तब तक वापस नहीं आएंगे, जब तक सरकार इन कानूनों को रद्द नहीं करती है. उनका कहना है कि उनकी पार्टी सोमवार को नए कृषि कानूनों के खिलाफ जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ हादसा: मौत का मंजर देख कांप उठी रूह, PM Modi ने ट्वीट कर जताया शोक
दिल्ली रवाना होने से पहले किसानों ने मुख्य बाजार में रैली निकालकर मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा गांव-गांव जाकर किसानों को समझाइश के लिए संवाद कार्यक्रमों के आयोजन किए गए थे, जो अब बंद कर दिए गए हैं.