ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में 1.50 करोड़ की लूट के 20 घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस गिरफ्त से दूर - बैंक में हुई लूट के आरोपी फरार

हनुमानगढ़ में गुरुवार को एक्सिस बैंक में हुई लूट के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस ने हालांकि पुलिस ने लुटेरों द्वारा लूटी गई कार को हरियाणा की तरफ संगरिया से डबवाली जाने वाले मार्ग से कार बरामद कर लिया है, लेकिन 20 घंटे बीत जाने के पश्चात भी अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है.

Accused of robbery escaped in bank, बैंक में हुई लूट के आरोपी फरार
बैंक में हुई लूट के आरोपी फरार
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 1:43 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के संगरिया शहर में नई धान मंडी स्थित एक्सिस बैंक में गुरुवार शाम तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल और चाकू की नोक पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए थे. ऐसे में इस मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है.

बैंककर्मी कैशियर रामपाल ने पुलिस को बताया है कि वह और ऑपरेशन मैनेजर सुशील कुमार गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे बैंक बंद करके जाने की तैयारी कर रहे थे. सिक्योरिटी गार्ड जा चुका था और बैंक प्रबंधक पंकज मित्तल छुट्टी पर थे. इतने में तीन नकाबपोश भीतर आए. एक के हाथ में पिस्तौल था, वहीं अन्य के पास चाकू थे.

बैंक में हुई लूट के आरोपी फरार

पढ़ेंः Special : लड़कियों की शादी की सही उम्र 18 या 21?, क्या है महिलाओं की राय...

उन्होंने आते ही टेलीफोन वायर काट दी. चाबियां और मोबाइल छीन लिए. बाद में लॉकर चाबी लेकर लॉकर खोला और वहां रखी नकदी अपने साथ ले गए. वहीं लुटेरे जाते समय बैंककर्मी की कार को लेकर भी फरार हो गया. वहीं भागने से पूर्व दोनों बैंककर्मियों को सलाखों के दरवाजे वाले कमरे में बंद कर गए और चाबी वहीं मेज पर छोड़ गए.

जिसके बाद बंद बैंककर्मियों ने पर्दे पर लगे डंडे को उतारा और उसके सहारे चाबी पास लाकर दरवाजा खोला. वे करीब सवा आठ बजे वहां से बाहर निकले. बैंककर्मी परमपाल ने अपनी बहन को फोन करके वारदात की जानकारी दी. इस पर उसकी बहन ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

एसपी राशि डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है. जिसमें पता चला है कि दो आरोपी साफा बांधे थे, जबकि एक ने मास्क लगाया हुआ था. तीनों युवक बैंक सिक्योरिटी गार्ड के बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही आधे बंद हुए शटर को खोलकर भीतर घुस गए और वारदात को अंजाम दिया. शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

हालांकि पुलिस ने लुटेरों द्वारा लूटी गई कार को हरियाणा की तरफ संगरिया से डबवाली जाने वाले मार्ग से कार बरामद कर लिया है, लेकिन 20 घण्टे बीत जाने के पश्चात भी अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है.

पढ़ेंः शादी की आयु को बढ़ाना मातृ मृत्युदर कम करने का स्थाई समाधान नहीं हैः ममता जेटली

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी संगरिया क्षेत्र के बैंकों में इस तरह की दिन-दहाड़े लूट हो चुकी है, लेकिन उसमे भी पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. अब देखना होगा कि इस बड़ी लूट को अंजाम देने वाले लुटेरे कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते है.

हनुमानगढ़. जिले के संगरिया शहर में नई धान मंडी स्थित एक्सिस बैंक में गुरुवार शाम तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल और चाकू की नोक पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए थे. ऐसे में इस मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है.

बैंककर्मी कैशियर रामपाल ने पुलिस को बताया है कि वह और ऑपरेशन मैनेजर सुशील कुमार गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे बैंक बंद करके जाने की तैयारी कर रहे थे. सिक्योरिटी गार्ड जा चुका था और बैंक प्रबंधक पंकज मित्तल छुट्टी पर थे. इतने में तीन नकाबपोश भीतर आए. एक के हाथ में पिस्तौल था, वहीं अन्य के पास चाकू थे.

बैंक में हुई लूट के आरोपी फरार

पढ़ेंः Special : लड़कियों की शादी की सही उम्र 18 या 21?, क्या है महिलाओं की राय...

उन्होंने आते ही टेलीफोन वायर काट दी. चाबियां और मोबाइल छीन लिए. बाद में लॉकर चाबी लेकर लॉकर खोला और वहां रखी नकदी अपने साथ ले गए. वहीं लुटेरे जाते समय बैंककर्मी की कार को लेकर भी फरार हो गया. वहीं भागने से पूर्व दोनों बैंककर्मियों को सलाखों के दरवाजे वाले कमरे में बंद कर गए और चाबी वहीं मेज पर छोड़ गए.

जिसके बाद बंद बैंककर्मियों ने पर्दे पर लगे डंडे को उतारा और उसके सहारे चाबी पास लाकर दरवाजा खोला. वे करीब सवा आठ बजे वहां से बाहर निकले. बैंककर्मी परमपाल ने अपनी बहन को फोन करके वारदात की जानकारी दी. इस पर उसकी बहन ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

एसपी राशि डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है. जिसमें पता चला है कि दो आरोपी साफा बांधे थे, जबकि एक ने मास्क लगाया हुआ था. तीनों युवक बैंक सिक्योरिटी गार्ड के बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही आधे बंद हुए शटर को खोलकर भीतर घुस गए और वारदात को अंजाम दिया. शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

हालांकि पुलिस ने लुटेरों द्वारा लूटी गई कार को हरियाणा की तरफ संगरिया से डबवाली जाने वाले मार्ग से कार बरामद कर लिया है, लेकिन 20 घण्टे बीत जाने के पश्चात भी अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है.

पढ़ेंः शादी की आयु को बढ़ाना मातृ मृत्युदर कम करने का स्थाई समाधान नहीं हैः ममता जेटली

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी संगरिया क्षेत्र के बैंकों में इस तरह की दिन-दहाड़े लूट हो चुकी है, लेकिन उसमे भी पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. अब देखना होगा कि इस बड़ी लूट को अंजाम देने वाले लुटेरे कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.