अजमेर/हनुमानगढ़. ईद-उल-फितर के मौके पर बुधवार को देशभर में मुसलमानों ने ईद की नमाज अता की. इस दौरान ईद की खुशियां मनाने के लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हजारों जायरीन पहुंचे.
ईद के इस खास मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जायरीनों के लिए खास जन्नती दरवाजा सुबह तड़के खोल दिया गया था. कहते हैं कि जो भी व्यक्ति इस जन्नती दरवाजे से एक बार गुजरता है, उसे अल्लाह द्वारा जन्नत नसीब होती है.
ख्वाजा साहब की दरगाह में जन्नती दरवाजा भी अकीदतमंदो के लिए खोल दिया गया जिसके सात चक्कर लगाकर जायरीन बेहद खुश हैं. साथ ही अकीदतमंद ख्वाहिश रखते हैं कि ख्वाजा साहब का करम हो और वो भी हज पर जा सके.इस दौरान जायरीनों ने ख्वाजा साहब से हज कराने की दुआ मांगी. इसके बाद दरगाह शरीफ में ईद की नमाज अता की गई. नमाज के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी.
बता दें कि जन्नती दरवाजे को साल में सिर्फ 4 बार ही खोला जाता है. जन्नती दरवाजा ईद- उल-फितर, ईद-उल-जुहा, ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स और गरीब नवाज के पीर-ओ-मुर्शिद के उर्स पर ही खोला जाता है.
साथ ही लाखों लोग ईद-उल-फितर के इस खास मौके पर मक्का और मदीना शरीफ पहुंचे. जहां वो अल्लाह के लिए हज की रस्म को अदा कर रहे हैं. देश दुनिया में मुस्लिम अल्लाह की बारगाह में अपने सिर को झुका कर दुआएं मांग रहे हैं.
वहीं, हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भी ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. सुबह 8 बजे सुरेशिया स्थित ईदगाह में इमाम चिराग आलम द्वारा ईद की नमाज अता करवाई गई. हालांकि हनुमानगढ़ में ईद का चांद मौसम खराब होने के चलते दिखाई दिया नहीं था. लेकिन देश के दूसरे कोनों में ईद का चांद दिखने के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम ने ईद का ऐलान किया, जिसके बाद यहां भी लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया.