हनुमानगढ़. जिले में मंगलवार को जनवादी नौजवान सभा और भारतीय किसान संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य अभियंता के नाम विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी नहर परियोजना की प्रथम चरण की नहरों में अतिरिक्त सिंचाई पानी देने की मांग की.
डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, अब सर्दी में गेहूं और सरसों की फसलों को पानी की अधिक आवश्यकता है. एक बारी भी पिटती है, तो फसलों को काफी नुकसान होगा. इसलिए प्रथम चरण में चार अतिरिक्त पानी की बारी दी जाए, ताकि किसान गेहूं और सरसों फसल में सिंचाई कर सकें. अन्यथा भारत की जनवादी नौजवान सभा आंदोलन करने को मजबूर होगी.
पढ़ें- बजट सत्र के आठवें दिन अविस्मरणीय लम्हों की साक्षी बनी राज्य सभा, कार्यवाही कल तक स्थगित
वहीं अधिकारियों का कहना है, कि पानी की किल्लत चल रही है. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सिंचाई के लिए वर्तमान रेगुलेशन के अनुसार पानी पर्याप्त नहीं है, जिसके वजह से वह पूरा पानी देने में असमर्थ है. इस मौके पर DYFI के वेद मक्कासर, मोहन लोहरा, डाक्टर पलविंद्र सिंह, लालचंद वर्मा, संदीप मेहरवाला और भारतीय किसान संघ राजस्थान के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सूडा सहित अन्य किसान मौजूद रहे.