(नोहर) हनुमानगढ़. जिले के बहुचर्चित पवन व्यास हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को नोहर कस्बा बंद रहा. इस दौरान उपखंड कार्यालय का भी घेराव किया गया. इस दौरान भादरा विधायक बलवान पूनिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने तक आंदोलन और उग्र होता जाएगा. इसके बाद अब जिले और राजधानी की ओर कूच किया जाएगा और चक्का जाम किया जाएगा.
दरअसल, पवन व्यास हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार पिछले 86 दिनों से नोहर में धरने पर बैठा है. इसी कड़ी में सोमवार को नोहर कस्बा बंद रहा. बंद में भादरा विधायक बलवान पूनिया, नोहर विधायक अमित चाचाण, नोहर के पूर्व भाजपा विधायक अभिषेक मटोरिया सहित कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों शामिल हुए. इस दौरान सबने एक स्वर में कहा कि पवन व्यास के हत्यारों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक चंद्रेश गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
आपको बता दें कि करीब 19 महीने पहले नोहर के जसाना गांव में अटल सेवा केंद्र में ई-मित्र संचालक पवन व्यास की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद एसओजी टीम ने भी जांच की. लेकिन उसके बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.