हनुमानगढ़. जिले की एसटीजी नहर में सोमवार को एक बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई. दरअसल दो बच्चे नहर में नहाने के लिए गए थे. इस बीच दोनों पानी में बह गए. ग्रामीणों ने रतन नाम के लड़के को तो बचा लिया, लेकिन अरीपन (6) को बचाने में ग्रामीण असमर्थ रहे. मामले की सूचना पर हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस सहित आपदा प्रबंधन टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद गोतखोरों की मदद से आरीपन के शव को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला गया.
पढे़ं. Bundi News : तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे
दोनों लड़के सगे भाई हैं और बिहार के रहने वाले हैं. मृतक के पिता एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं. वहीं उसकी मां घरों मे साफ-सफाई का कार्य करती है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि आए दिन इस नहर में हादसे हुआ करते हैं. 2-2 साल के बच्चों की डूब कर मौत हो चुकी है. लोगों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने नहर पर सुरक्षा की उक्त व्यवस्था और पुलिस की गश्त की मांग की है.