हनुमानगढ़. जिले के लखूवाली गांव के पास इंदिरा गांधी नहर में कार सहित गिरे 4 लोगों के डूबने से मौत के मामले में टाउन थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला गैर इरादतन हत्या के आरोप में दर्ज हुआ है.
पढ़ें: बाड़मेर शहर में दुरुस्त होगी यातायात व्यवस्था, गहलोत सरकार ने एक साल में दी तीन बड़ी सौगातें
बता दें कि 9 फरवरी को एक परिवार अपनी बेटी को सीकर में कोचिंग के लिए छोडकर घर लौट रहा था. इस दौरान कार में सवार संगरिया कस्बे के वार्ड-33 निवासी विनोद अरोड़ा, उनकी पत्नी रेणु, बेटी इशिता और गांव फतेहगढ़ निवासी सुनीता भाटी की डूबने से हो गई मौत हो गई थी. कार चालक रमेश स्वामी ने लघुशंका करने के लिए खुद गाड़ी से नीचे उतरने और ढलान पर खड़े होने के कारण कार के नहर में गिरने की बात कही थी. साथ कई तरह के बयान पुलिस को दिए थे. ऐसे में फिलहाल गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन बार-बार अलग-अलग कारण बताने से कार चालक लगातार पुलिस की रडार पर है.
पढ़ें: बाड़मेर: धमकी देने के मामले में दिव्यांगजनो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई करने की मांग की
हादसे में जान गंवाने वाली महिला रेणु के भाई रमेश कुमार अरोड़ा (निवासी-विजयनगर) कार चालक रमेश स्वामी निवासी संगरिया की लापरवाही को चारों की मौत का कारण बताते हुए आईपीसी की धारा 304ए के तहत दर्ज मामला दर्ज करवाया है. उप निरीक्षक संजू रानी अब पूरे मामले की जांच कर रही हैं.