ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: 24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 20, 2021, 8:52 PM IST

हनुमानगढ़ टिब्बी पुलिस ने 24 घण्टे में हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल, अभी दो आरोपी फरार हैं.

blind Murder Case  हनुमानगढ़ न्यूज  हनुमानगढ़ पुलिस  क्राइम इन हनुमानगढ़  मर्डर  हत्या  Murder  Crime in Hanumangarh  Hanumangarh Police  Hanumangarh News
ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

हनुमानगढ़. टिब्बी पुलिस ने 24 घण्टे में हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल, अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

बता दें, घटना 19 मई रात की है, कुछ दोस्त अपने गांव सुरेवाला से शेरेका गांव में बनी डिग्गी में मछली पकड़ने आए थे. रात को परिवादी और प्रीतम सिंह डिग्गी में से मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया. बाकी साथी बाहर इंतजार करने लग गए. उसी समय गांव शेरेका के चार अज्ञात लड़के वाटर वकर्स की तरफ आए और परिवादी व उसके साथी प्रीतम सिंह को पकड़कर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. फिर पीरकामडिया गांव के कच्चा रास्ता पर ले जाकर भी मारपीट की. वहां पर दोनों के बेहोश होने पर छोड़कर भाग गए. चोट लगने के कारण प्रीतम सिंह पुत्र आत्मा सिंह की मौका पर मौत हो गई और घायल मक्खन सिंह के चोटिल होने पर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें: नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद

टिब्बी थानाधिकारी भूप सिंह ने बताया, पर्चा बयान के आधार पर और उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने भरसक प्रयास और मेहनत कर अज्ञात आरोपी का पता लगाकर घटना के 24 घण्टे में प्रकरण को ट्रैस आउट करने में सफलता प्राप्त करते हुए घटना में शरीक पाए जाने पर दो आरोपियों सचिन (20) उर्फ बच्ची जाति मेघवाल निवासी वार्ड नंबर- 8 शेरेका और राकेश कुमार बिश्नोई (23) निवासी वार्ड नंबर- 5 शेरेका को बापर्दा गिरफतार किया गया है.

यह भी पढ़ें: चंद रुपयों के लिए सौदागार बने चाचा और भाई, आहत युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास

बापर्दा गिरफ्तार शुदा आरोपियों ने हत्या का कारण गांव के सार्वजनिक तालाब और वाटर वर्क्स की डिग्गी में से मृतक व घायल व्यक्ति द्वारा मछलियां चोरी करना बताया. हलांकि, इस प्रकरण में दो और वांछित आरोपी राजवीर है. जो अभी पुलिस की पहुंच से दूर है. मेघवाल और सोनू उर्फ सोनी, जिनकी पुलिस छापेमारी कर तलाश में जुटी है. पुलिस टीम में टिब्बी थानाधिकारी भूप सिंह, शंभूदयाल एएसआई, राजकुमार एएसआई, सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल, सुखेदव सिंह, सुभाष चन्द्र, अमरजीत अल्लारखा कांस्टेबल पुलिस थाना टिब्बी शामिल रहे. मामले के खुलासे में विशेष भूमिका राजकुमार एएसआई और सुखदेव सिंह कांस्टेबल की रही.

हनुमानगढ़. टिब्बी पुलिस ने 24 घण्टे में हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल, अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

बता दें, घटना 19 मई रात की है, कुछ दोस्त अपने गांव सुरेवाला से शेरेका गांव में बनी डिग्गी में मछली पकड़ने आए थे. रात को परिवादी और प्रीतम सिंह डिग्गी में से मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया. बाकी साथी बाहर इंतजार करने लग गए. उसी समय गांव शेरेका के चार अज्ञात लड़के वाटर वकर्स की तरफ आए और परिवादी व उसके साथी प्रीतम सिंह को पकड़कर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. फिर पीरकामडिया गांव के कच्चा रास्ता पर ले जाकर भी मारपीट की. वहां पर दोनों के बेहोश होने पर छोड़कर भाग गए. चोट लगने के कारण प्रीतम सिंह पुत्र आत्मा सिंह की मौका पर मौत हो गई और घायल मक्खन सिंह के चोटिल होने पर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें: नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद

टिब्बी थानाधिकारी भूप सिंह ने बताया, पर्चा बयान के आधार पर और उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने भरसक प्रयास और मेहनत कर अज्ञात आरोपी का पता लगाकर घटना के 24 घण्टे में प्रकरण को ट्रैस आउट करने में सफलता प्राप्त करते हुए घटना में शरीक पाए जाने पर दो आरोपियों सचिन (20) उर्फ बच्ची जाति मेघवाल निवासी वार्ड नंबर- 8 शेरेका और राकेश कुमार बिश्नोई (23) निवासी वार्ड नंबर- 5 शेरेका को बापर्दा गिरफतार किया गया है.

यह भी पढ़ें: चंद रुपयों के लिए सौदागार बने चाचा और भाई, आहत युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास

बापर्दा गिरफ्तार शुदा आरोपियों ने हत्या का कारण गांव के सार्वजनिक तालाब और वाटर वर्क्स की डिग्गी में से मृतक व घायल व्यक्ति द्वारा मछलियां चोरी करना बताया. हलांकि, इस प्रकरण में दो और वांछित आरोपी राजवीर है. जो अभी पुलिस की पहुंच से दूर है. मेघवाल और सोनू उर्फ सोनी, जिनकी पुलिस छापेमारी कर तलाश में जुटी है. पुलिस टीम में टिब्बी थानाधिकारी भूप सिंह, शंभूदयाल एएसआई, राजकुमार एएसआई, सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल, सुखेदव सिंह, सुभाष चन्द्र, अमरजीत अल्लारखा कांस्टेबल पुलिस थाना टिब्बी शामिल रहे. मामले के खुलासे में विशेष भूमिका राजकुमार एएसआई और सुखदेव सिंह कांस्टेबल की रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.