ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय में आंदोलनकारियों छात्रों पर पढ़ाई में खलल डालने का आरोप, ASP को सौंपा गया ज्ञापन - एएसपी को ज्ञापन

हनुमानगढ़ टाउन स्थित नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय में कुछ छात्रों के धरने को लेकर छात्र-छात्राओं के एक डेलीगेट ने एएसपी जस्साराम बॉस को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया. मामले में छात्राओं ने आंदोलन में बाहर के राजनीतिक लोगों के हस्तक्षेप व पढ़ाई में खलल डालने का आरोप लगाते हुए समस्या के समाधान की मांग की है.

आंदोलनकारी छात्रों पर आरोप, Students of Law College,  Hanumangarh News
हनुमानगढ़ में आंदोलनकारियों छात्रों पर पढ़ाई में खलल डालने का आरोप
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 4:19 AM IST

हनुमानगढ़. टाउन स्थित नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय में कुछ छात्र अपनी कुछ मांगों की लेकर धरने पर बैठे है. लेकिन अब इस धरने को लेकर एक ही कॉलेज के विद्यार्थी आमने-सामने हो गए हैं. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. वहीं छात्राएं कॉलेज जाने तक से डरने लगी हैं. इस मामले में आंदोलन का विरोध कॉलेज के ही छात्रों ने शुरू कर दिया है. आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व कुछ छात्र-छात्राओं का एक डेलीगेट एसपी कार्यलय पहुंचा और एएसपी जस्साराम बॉस को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया.

पढ़ें: जयपुर: ACB ने नगर निगम के राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

छात्र-छात्राओं ने बताया कि कुछ छात्रों ने आंदोलन के चलते कॉलेज के छात्रों और अन्य छात्र की ओर से कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना दिया जा रहा है, जिससे उन्हें कॉलेज में प्रवेश के लिए काफी समस्या आती है. शोर से उनकी पढ़ाई में भी व्यवधान पड़ रहा है. साथ ही छात्राओं ने आंदोलन में बाहर के राजनीतिक लोगों के हस्तक्षेप व पढ़ाई में खलल डालने का आरोप लगाते हुए समस्या के समाधान की मांग की.

हनुमानगढ़ में आंदोलनकारियों छात्रों पर पढ़ाई में खलल डालने का आरोप

छात्राओं ने मीडिया के सामने पुलिस व प्रशासन पर भी इस मामले में राजनीतिक दबाव के चलते सुनवाई नहीं करने के गंभीर आरोप भी लगाए. उनका कहना है कि ये कॉलेज की समस्या ही नहीं, इसमें सिर्फ राजनीति हो रही है. कुछ बाहर के लोग कॉलेज मैनेजमेंट में किसी ना किसी तरीके से एंट्री करना चाहते हैं.अगर कॉलेज से संबंधित कोई समस्या होती तो हम भी उनका साथ देते. आंदोलकारी छात्रों ने पूरे कॉलेज स्टाफ व अन्य छात्रों को कॉलेज से बाहर कर जबर्दस्ती तालाबंदी कर दी है. छात्रों से लेकर कॉलेज स्टाफ भी प्रशासनिक व पुलिस उच्चाधिकारियों से कॉलेज में बाहरी असमाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर चुका है.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर लगाई रोक, महापौर बोलीं- सत्य पराजित नहीं हो सकता

वहीं, छात्रों के पुलिस पर सुनवाई व कार्रवाई नहीं करने के आरोपों के बारे में एएसपी जस्साराम बॉस कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. पूरे मामले में पढ़ने वाले बच्चे परेशान हो रहे हैं. साथ ही पुलिस व प्रशासन के उदासीन व लापरवाह रैवये से भविष्य में बड़ा विवाद भी हो सकता है.

हनुमानगढ़. टाउन स्थित नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय में कुछ छात्र अपनी कुछ मांगों की लेकर धरने पर बैठे है. लेकिन अब इस धरने को लेकर एक ही कॉलेज के विद्यार्थी आमने-सामने हो गए हैं. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. वहीं छात्राएं कॉलेज जाने तक से डरने लगी हैं. इस मामले में आंदोलन का विरोध कॉलेज के ही छात्रों ने शुरू कर दिया है. आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व कुछ छात्र-छात्राओं का एक डेलीगेट एसपी कार्यलय पहुंचा और एएसपी जस्साराम बॉस को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया.

पढ़ें: जयपुर: ACB ने नगर निगम के राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

छात्र-छात्राओं ने बताया कि कुछ छात्रों ने आंदोलन के चलते कॉलेज के छात्रों और अन्य छात्र की ओर से कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना दिया जा रहा है, जिससे उन्हें कॉलेज में प्रवेश के लिए काफी समस्या आती है. शोर से उनकी पढ़ाई में भी व्यवधान पड़ रहा है. साथ ही छात्राओं ने आंदोलन में बाहर के राजनीतिक लोगों के हस्तक्षेप व पढ़ाई में खलल डालने का आरोप लगाते हुए समस्या के समाधान की मांग की.

हनुमानगढ़ में आंदोलनकारियों छात्रों पर पढ़ाई में खलल डालने का आरोप

छात्राओं ने मीडिया के सामने पुलिस व प्रशासन पर भी इस मामले में राजनीतिक दबाव के चलते सुनवाई नहीं करने के गंभीर आरोप भी लगाए. उनका कहना है कि ये कॉलेज की समस्या ही नहीं, इसमें सिर्फ राजनीति हो रही है. कुछ बाहर के लोग कॉलेज मैनेजमेंट में किसी ना किसी तरीके से एंट्री करना चाहते हैं.अगर कॉलेज से संबंधित कोई समस्या होती तो हम भी उनका साथ देते. आंदोलकारी छात्रों ने पूरे कॉलेज स्टाफ व अन्य छात्रों को कॉलेज से बाहर कर जबर्दस्ती तालाबंदी कर दी है. छात्रों से लेकर कॉलेज स्टाफ भी प्रशासनिक व पुलिस उच्चाधिकारियों से कॉलेज में बाहरी असमाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर चुका है.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर लगाई रोक, महापौर बोलीं- सत्य पराजित नहीं हो सकता

वहीं, छात्रों के पुलिस पर सुनवाई व कार्रवाई नहीं करने के आरोपों के बारे में एएसपी जस्साराम बॉस कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. पूरे मामले में पढ़ने वाले बच्चे परेशान हो रहे हैं. साथ ही पुलिस व प्रशासन के उदासीन व लापरवाह रैवये से भविष्य में बड़ा विवाद भी हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.