हनुमानगढ़. जिले में तेजी से बढ़ते नशे के कारोबार ने समाज के सभी वर्गों में चिंता बढ़ा दी है. इसी के विरोध में सोमवार को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि हनुमानगढ़ में आज युवा नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है. लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. हालांकि कई बार कार्रवाई भी की गई लेकिन कार्रवाई पूरी तरह से सही नहीं की जा रही जिससे आज नशे का व्यापार हनुमानगढ़ में अपने पांव फैला रहा है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर प्रशासन जल्दी कोई सख्त कदम नहीं उठाता है तो कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा. गौरतलव है कि पुलिस द्वारा पिछले दिनों नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. एनडीपीएस के तहत कई मामले भी दर्ज किए गए थे जो कि साफ दर्शा रहे हैं कि हनुमानगढ़ में नशे का कारोबार तेजी से फैला रहा है.