हनुमानगढ़. भाजपा की ओर से जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर, कई मुद्दों में राजस्थान सरकार पर हल्ला बोला. इस पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई और पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप उपस्थित रहे.
कांग्रेस सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली दरें और जिले सहित राजस्थान में घटित हो रहे अपराधों और बढ़ते दलित अत्याचारों को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन कर राजस्थान सरकार पर हल्ला बोला. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिला महामंत्री जुगल किशोर, लेखराम जोशी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले जो वादे किए थे. उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया और आम जनता कोरोना से पहले से ही त्रस्त है ऊपर से सरकार की अनदेखी ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है.
कोरोना काल में प्रदेश की जनता को राहत देने की जगह बिजली के बिलों में बढ़ोतरी करके चार से पांच बार फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के माध्यम से पूरे भारत में राजस्थान ही ऐसा राज्य है जिसने इतनी बढ़ोतरी की है. सरचार्ज के रूप में 1 हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालकर कोढ़ में खाज का कार्य किया है. प्रत्येक उपभोक्ता पर 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए प्रतिमाह तक का अतिरिक्त भार डालने का कार्य किया है.
पढ़ें- हनुमानगढ़ः दो बाइक में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर, 4 घायल
उनका कहना था कि भाजपा सरकार के समय राज्य में पेट्रोल पर 26 प्रतिशत वेट था, जिसे बढ़ाकर कांग्रेस सरकार ने 38 प्रतिशत वेट कर दिया और डीजल पर 18 प्रतिशत था, 28 प्रतिशत वेट बढ़ा दिया. हनुमानगढ जिला मुख्यालय पर सड़कों की हलात इतनी बदतर है कि वाहन छोड़ों, पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है. जिससे आमजन त्रस्त है, लेकिन सरकार घरेलू क्लेश से ही बाहर नहीं निकल पा रही है.
आम जन को राहत मिले इसको लेकर जिला भाजपा 2 सितम्बर को उपखंड कार्यालयों पर औऱ 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय, जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अधिकारियों के मार्फत सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेगी.