हनुमानगढ़. जिले में भाजपा महिला मोर्चा ने जिलाध्यक्ष गुलाब सिंवर के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला मोर्चा ने सरकार की विफलता और बदहाल कानून व्यवस्था सहित अन्य मामलों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में भाजपा महिला मोर्चा ने आरोप लगाया है कि दो साल में राजस्थान खराब कानून व्यवस्था वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है. प्रदेश सरकार पर महिला अपराध को लेकर अकर्मण्य होने के आरोप भी लगाए गए हैं.
पढ़ें- सर्दियों में थमा कोरोना संक्रमण, हनुमानगढ़ में कोविड मामलों में आई गिरावट
मोर्चा ने ज्ञापन के जरिए कहा कि पिछले साल जयपुर के वैशाली नगर पुलिस स्टेशन में रेप पीड़िता ने खुद को आग लगा ली, सीकर में नव विवाहिता और उसके पति के साथ गोली मार दी गई, जुलाई, 2019 में चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के सोनपालसर गांव में एक महिला से थाने में बलात्कार की घटना सामने आई, यहीं महिला के देवर की थाने में मौत ने भी प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार किया. ज्ञापन में थानागाजी, टोंक, बारां और अजमेर जिले में हुई दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र करते हुए इन्हें प्रदेश के लिए दाग बताया.
ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान में साल 2019 में 5,997 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए, जिसमें 1,313 नाबालिग बच्चियों के साथ हुए दुराचार के मामले हैं. ये आंकड़ें बताते हैं कि राजस्थान में किस तरह से महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. दो साल में प्रदेश का देश में पहले नंबर पर आना आठ करोड़ जनता को शर्मसार करने वाला है. ज्ञापन में मेवात में लव जेदाह के मामले, महिला अपराध में प्रदेश का देश में दूसरा स्थान होने को इंगित करते हुए कानून व्यवस्था ठीक करने की बात कही गई है. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आपराधिक आंकड़ों की पुष्टि एनसीआरबी के आंकड़े करते हैं. कांग्रेस शासन काल में 5 लाख आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं और उनमें से करीब 75 हजार मामले महिला उत्पीडन के हैं.
ज्ञापन में कहा गया कि राज्य के हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनमें से 10 हजार 773 केस महिलाओं और नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म और सामूहिक बलात्कार के हैं. राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल में प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है.
पढ़ें- SPECIAL : कभी कहलाते थे राज परिवारों के उमरयार...आज रूप बदलकर भी तकदीर नहीं बदल पा रहे बहरूरिये
अलवर में भी भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली रैली
भाजपा महिला मोर्चा जिला अलवर की ओर से राजस्थान सरकार के 2 साल होने पर सोमवार को शहर में विरोध रैली निकाली गई. ये रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां मोर्चे से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.