ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : बीडी कल्ला ने बताई गहलोत सरकार की उपलब्धियां...सुनिये क्या कहा - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

ऊर्जा मंत्री और हनुमानगढ़ प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. साथ ही हनुमानगढ़ में कन्या महाविद्यालय, घर-घर, बिजली पहुंचाने, किसानों को पूरा पानी उपलब्ध करवाने का वादा किया.

BD Kalla, Gehlot government
प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला का हनुमानगढ़ दौरा
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 8:00 PM IST

हनुमानगढ़. सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला सरकार की उपलब्धियां गिनवाने रविवार को हनुमानगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने सूचना एंव जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार की गई जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक ली और विकास कार्यों की समीक्षा की.

प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला का हनुमानगढ़ दौरा...

बीडी कल्ला ने नशा मुक्त हनुमानगढ़ के उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस के ऑपरेशन संजीवनी अभियान के पोस्टर का विमोचन प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया. वहीं कार्यक्रम के बाद बीडी कल्ला मीडिया से भी मुखातिब हुए. जहां उन्होंने साथ ही हनुमानगढ़ में कन्या महाविद्यालय, घर-घर, बिजली पहुंचाने, किसानों को पूरा पानी उपलब्ध करवाने और इंदिरा रसोई आदि योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ पहुंचाने की बात कही है.

उर्जा मंत्री से जब हनुमानगढ में भाजपा की केंद्र सरकार की मुख्य जल परियोजना बंद करने और सड़कों की खस्ताहाल को लेकर सवाल किया गया. जिसपर मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण जो भी काम रुके है, वे शीघ्र शुरू करवा कर पूरे किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने हर योजना में बजट कटौती की है. जिसके चलते कुछ कार्य अधर में लटके हैं.

यह भी पढ़ें. चूरू: चाड़वास सरपंच कांता देवी गोदारा ने लगाया अनदेखी का आरोप, CM को लिखा पत्र

वहीं समीक्षा बैठक में पहुंचे पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची ने सरकार के दो साल के कार्यों का बैठक में विरोध किया और सरकार के कार्यकाल को जीरो बताया. दूसरी ओर बीडी कल्ला के पास दिव्यांग पति और उसकी पत्नी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. दंपती ने विधायकों और कलेक्टर की मौजूदगी में एसपी राशि डोगरा पर आरोपी पक्ष को बचाने और आरोपियों से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाते मंत्री से न्याय की फरियाद लगाई. वहीं मौके पर माजूद एसपी ने एक नई टीम का गठन कर मामले की पूरी जांच का भरोसा दिलाया.

BD Kalla, Gehlot government
जनसमस्या सुनते कल्ला...

साथ ही जिला कलेक्टर परिसर में नवनीर्मित महात्मा गांधी की मूर्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौतों पर केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया. जिसके विरोध में दो मिनट का मौन रखा गया.

हनुमानगढ़. सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला सरकार की उपलब्धियां गिनवाने रविवार को हनुमानगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने सूचना एंव जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार की गई जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक ली और विकास कार्यों की समीक्षा की.

प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला का हनुमानगढ़ दौरा...

बीडी कल्ला ने नशा मुक्त हनुमानगढ़ के उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस के ऑपरेशन संजीवनी अभियान के पोस्टर का विमोचन प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया. वहीं कार्यक्रम के बाद बीडी कल्ला मीडिया से भी मुखातिब हुए. जहां उन्होंने साथ ही हनुमानगढ़ में कन्या महाविद्यालय, घर-घर, बिजली पहुंचाने, किसानों को पूरा पानी उपलब्ध करवाने और इंदिरा रसोई आदि योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ पहुंचाने की बात कही है.

उर्जा मंत्री से जब हनुमानगढ में भाजपा की केंद्र सरकार की मुख्य जल परियोजना बंद करने और सड़कों की खस्ताहाल को लेकर सवाल किया गया. जिसपर मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण जो भी काम रुके है, वे शीघ्र शुरू करवा कर पूरे किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने हर योजना में बजट कटौती की है. जिसके चलते कुछ कार्य अधर में लटके हैं.

यह भी पढ़ें. चूरू: चाड़वास सरपंच कांता देवी गोदारा ने लगाया अनदेखी का आरोप, CM को लिखा पत्र

वहीं समीक्षा बैठक में पहुंचे पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची ने सरकार के दो साल के कार्यों का बैठक में विरोध किया और सरकार के कार्यकाल को जीरो बताया. दूसरी ओर बीडी कल्ला के पास दिव्यांग पति और उसकी पत्नी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. दंपती ने विधायकों और कलेक्टर की मौजूदगी में एसपी राशि डोगरा पर आरोपी पक्ष को बचाने और आरोपियों से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाते मंत्री से न्याय की फरियाद लगाई. वहीं मौके पर माजूद एसपी ने एक नई टीम का गठन कर मामले की पूरी जांच का भरोसा दिलाया.

BD Kalla, Gehlot government
जनसमस्या सुनते कल्ला...

साथ ही जिला कलेक्टर परिसर में नवनीर्मित महात्मा गांधी की मूर्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौतों पर केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया. जिसके विरोध में दो मिनट का मौन रखा गया.

Last Updated : Dec 21, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.