हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्व सहायता समूह के कार्यकर्ताओं को पोषाहार का वेतन नहीं मिल रही है. इसको लेकर उन्होंने चेतावनी दी है कि, अगर जल्द ही उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे पोषाहार बनाना बंद कर देंगी. साथ ही अपनी समस्याओं को लेकर पंचायत समिति बीडीओ से मिलकर ज्ञापन दिया.
अपनी समस्याओं को लेकर हनुमानगढ़ की महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बुधवार को पंचायत समिति बीडीओ राधे राम रेवाड़ से मिली. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले 8 महीने से उन्हें राशन पोषाहार के पैसे नहीं मिल रहे हैं. इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हर महीने वह अपने निजी खर्च और घर से पैसे लगाकर आंगनबाड़ी का राशन चला रही है.
ये पढ़ेंः हनुमानगढ़: Corona effect की वजह से भटनेर दुर्ग 31 मार्च तक बंद
स्वयं सहायता समूह की महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि आंगनबाड़ी में राशन के लिए नाश्ता, गरम पोषाहार आदि के लिए उन्हें पिछले 8 महीनों से शुल्क नहीं दिया गया है. उनकी सैलरी भी समय पर नहीं आती है, पोषाहार के पैसे भी स्वयं खर्चे से लगाने पड़ रहे हैं.
समस्त आंगनबाड़ी महिलाओं ने बीडीओ से यह मांग की है कि उनके 8 महीने से बाकी पड़ा भुगतान उन्हें दिलवाया जाए. इस पर बीडीओ राधे राम रेवाड़ ने उन्हें 30 मार्च तक का समय दिया है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनकी यह समस्या हल नहीं होती है तो उन्हें मजबूरन कोई कदम उठाना पड़ेगा.