हनुमानगढ़. शहर में पुलिस की ओर से बुधवार को स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखी गई. पुलिस ने 35 ग्राम स्मैक के साथ हरियाणा के सिरसा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
थाना प्रभारी के अनुसार जब पुलिस गश्त पर थी तो शहर में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. जिसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान युवक के पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इस पर युवक को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया जहां उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में युवक ने खुलासा किया कि वह स्मैक दिल्ली से हनुमानगढ़ में किसी को सप्लाई करने के लिए लाया था.
यह भी पढ़ें: #NMC बिल : हड़ताल पर देश के 3 लाख डॉक्टर्स, जयपुर के डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार युवक गगनदीप हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है जो की सप्लाई के धंधे में जुड़ा हुआ है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि इसके तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने युवक का मेडिकल करवाया है.