हनुमानगढ़. सालासार से दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 9 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. दरअसल, संगरिया निवासी एक परिवार सालासार से दर्शन कर इनोवा गाड़ी से वापस लौट रहा थे. इसी दौरान धन्नासर आपणी योजना के पास हाईवे के नजदीक खड़े ट्रक से इनोवा गाड़ी टकरा गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे ये हादसा हो गया.
बता दें कि इनोवा गाड़ी में सवार अनन्या पुत्री सुरेन्द्र कुमार,विमला पत्नी रामचन्द्र, नीरू देवी पत्नी अभय कुमार, राज रत्न पुत्र गौतम कुमार, गौतम कुमार पुत्र राम चन्द्र, सुरेन्द्र पुत्र राम चन्द्र, नमिता पत्नी सुरेन्द्र कुमार और रजनी पत्नी गौतम कुमार घायल हो गए. जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए स्थानीय सरकारी हॉस्पिटल लाया गया. हादसें में दो तीन लोगों को गम्भीर चोंटे आई है. जिन्हें हनुमानगढ़ रैफर कर दिया गया.
पढ़ेंः जूनियर अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ से टीम रवाना
वहीं धन्नासर चौकी इंचार्ज सुभाष चंद ने बताया की हादसें का कारण इनोवा चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है. वहीं गनीमत रही की हादसें में कोई जन हानि नहीं हुई. फिलहाल घायलों में से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हनुमानगढ़ के अलावा हरियाणा के सिरसा भी रेफर किया गया है और बाकी की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.