ETV Bharat / state

जिले की पांच नगरपालिका में हुआ 88.08 % मतदान - रावतसर नगरपालिका

हनुमानगढ़ में गुरुवार को जिले की पांच नगरपालिकाओं में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान के लिए मतदाताओं का रुझान और उत्साह सुबह ठंड की वजह से थोड़ा कम देखने को मिला, लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलती गई, वैसे-वैसे विकलांग, वृद्ध और अन्य पुरूष-महिला मतदाताओं ने मतदान के लिए घरों से निकलना शुरू कर दिया. पांचों नगरपालिकाओं में 88.08 प्रतिशत मतदान हुआ.

Hanumangarh Municipal Body Election, Latest hindi news of Rajasthan, हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव
हनुमानगढ़ की पांचों नगरपालिकाओं में हुआ 88.08 प्रतिशत मतदान
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:43 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की पांचों नगरपालिका में छुटमुट घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. पांच नगरपालिकाओं के 185 वार्डों में से 6 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो गया और शेष में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चली.

मतदान के लिए मतदाताओं का रुझान और उत्साह सुबह ठंड की वजह से थोड़ा कम देखने को मिला, लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलती गई, वैसे-वैसे विकलांग, वृद्ध और अन्य पुरूष-महिला मतदाताओं ने मतदान के लिए घरों से निकलना शुरू कर दिया. शहर की सरकार चुनने के लिए जिले की कुल पांच नगरपालिका नोहर, भादरा, रावतसर, पीलीबंगा और संगरिया में मतदान हुआ.

Hanumangarh Municipal Body Election, Latest hindi news of Rajasthan, हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव
मतदान में पहुंचे वृद्ध

पांचों नगरपालिका के वार्ड, उम्मीदवार और मतदाताओं की स्थिति

नोहर नगरपालिका के कुल 40 वार्डों की पार्षदगी के लिए कुल 124, जिसमें 71 पुरुष और 63 महिला प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. इनके लिए 63 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. पालिका क्षेत्र में 4 जेंडर सहित कुल 36,706 मतदाता है. संगरिया नगरपालिका में 35 वार्डों में 1 थर्ड जेंडर 14,394 पुरुष और 13,550 महिला मतदाता है. इस तरह कुल 27,925 मतदाता है और यहां कांग्रेस-भाजपा के 21 सहित कुल 121 उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए लड़ाई लड़ी. खास बात की बीजेपी ने यहां 3 और कांग्रेस ने 18 उम्मीदवार उतारे, जिसके चलते बाजी निर्दलीयों के हाथ में रहेगी और 15 वार्डों में मुकाबला था, तो 7 वार्डों में दो-दो लोग आमने-सामने रहे.

वहीं 6 वार्डों ने चार-चार उम्मीदवार और पांच उम्मीदवार वाले 5 वार्ड रहे. 6 उम्मीदवारों वाला वार्ड 9 रहा. वार्ड 26 में सबसे अधिक सात उम्मीदवार आमने-सामने रहे. वहीं 35 वार्डों में वार्ड 18 ऐसा भी रहा जिसमें एक भी उम्मीदवार इस वार्ड का नहीं है.

बता दें कि ये वार्ड 2015 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था और पुनः अब इसे अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया. वहीं यहां भाजपा-कांग्रेस की टिकट पर एक ही परिवार के 3-3 सदस्य अलग-अलग वार्डों में भाग्य आजमा रहे हैं. यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल के परिवार सहित अन्य कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दाव पर है.

वहीं, पीलीबंगा पालिका क्षेत्र में 35 वार्डों में भाग्य आजमा रहे 137 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया. मतदाताओं की बात करें तो पालिका क्षेत्र में 28,814 मतदाता है. जिनमें 15059 पुरुष और 13,754 महिला मतदाता है. प्रशासन की तरफ से स्थापित कुल 20 मतदान केंद्रों पर सबन्धित वार्डों के मतदाताओं ने मतदान किया.

पढ़ें- हनुमानगढ़: बस में बैठकर शराब पीते दिखे रोडवेज कर्मी, नियमों और कानून की उड़ी धज्जियां

रावतसर नगरपालिका मंडल के गठन के लिए 35 वार्डों में इस बार चार वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन होने के चलते 31 वार्डों में 127 प्रत्याशियों में भाजपा के 21 और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी और शेष 81 निर्दलीय मैदान में थे. मतदाताओं की बात करें तो यहां 4 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन होने से कुल मतदाता 27,247 में से 24,518 मतदाताओं के हाथ कमान रही.

खास बात की यहां नगरपालिका अध्यक्ष बनने के लिए पार्षद का चुनाव लड़ रहे कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं 9 वार्डों को स्वेदनशील और अतिसंवेदनशील मानते हुए शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए 4 मजिस्ट्रेट और व्यापक पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था. भादरा नगरपालिका में वार्ड 9 और 30 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ और शेष 38 वार्डों में चुनाव सम्पन्न हुए और पालिका क्षेत्र में 16,333 पुरूष,14,949 महिला और 1 जेंडर मतदाता सहित कुल 31 हजार 383 मतदाता है.

Hanumangarh Municipal Body Election, Latest hindi news of Rajasthan, हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव
मतदान के दौरान की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना

कहा कितना प्रतिशत मतदान

नोहर नगर पालिका में 82.87 %, भादरा में 87.22, रावतसर 87.90, पीलीबंगा 85.51, संगरिया में 88.08% मतदान रहा. इसी तरह पांचों नगरपालिका में कुल 86.08 % मतदान प्रतिशत रहा. अगर राजनीतिक समीकरण की बात करें तो इस बार अधिकतर नगरपालिकाओं में निर्दलीयों का बोलबाला रह सकता है. हलांकि पांचों पालिका बोर्ड पर कौन और किस पार्टी का कब्जा रहता है ये तो भविष्य के गर्त में छुपा है, लेकिन क्षेत्र में कही न कही इन चुनावों पर किसान आंदोलन का असर भी देखने को मिल सकता है.

हनुमानगढ़. जिले की पांचों नगरपालिका में छुटमुट घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. पांच नगरपालिकाओं के 185 वार्डों में से 6 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो गया और शेष में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चली.

मतदान के लिए मतदाताओं का रुझान और उत्साह सुबह ठंड की वजह से थोड़ा कम देखने को मिला, लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलती गई, वैसे-वैसे विकलांग, वृद्ध और अन्य पुरूष-महिला मतदाताओं ने मतदान के लिए घरों से निकलना शुरू कर दिया. शहर की सरकार चुनने के लिए जिले की कुल पांच नगरपालिका नोहर, भादरा, रावतसर, पीलीबंगा और संगरिया में मतदान हुआ.

Hanumangarh Municipal Body Election, Latest hindi news of Rajasthan, हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव
मतदान में पहुंचे वृद्ध

पांचों नगरपालिका के वार्ड, उम्मीदवार और मतदाताओं की स्थिति

नोहर नगरपालिका के कुल 40 वार्डों की पार्षदगी के लिए कुल 124, जिसमें 71 पुरुष और 63 महिला प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. इनके लिए 63 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. पालिका क्षेत्र में 4 जेंडर सहित कुल 36,706 मतदाता है. संगरिया नगरपालिका में 35 वार्डों में 1 थर्ड जेंडर 14,394 पुरुष और 13,550 महिला मतदाता है. इस तरह कुल 27,925 मतदाता है और यहां कांग्रेस-भाजपा के 21 सहित कुल 121 उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए लड़ाई लड़ी. खास बात की बीजेपी ने यहां 3 और कांग्रेस ने 18 उम्मीदवार उतारे, जिसके चलते बाजी निर्दलीयों के हाथ में रहेगी और 15 वार्डों में मुकाबला था, तो 7 वार्डों में दो-दो लोग आमने-सामने रहे.

वहीं 6 वार्डों ने चार-चार उम्मीदवार और पांच उम्मीदवार वाले 5 वार्ड रहे. 6 उम्मीदवारों वाला वार्ड 9 रहा. वार्ड 26 में सबसे अधिक सात उम्मीदवार आमने-सामने रहे. वहीं 35 वार्डों में वार्ड 18 ऐसा भी रहा जिसमें एक भी उम्मीदवार इस वार्ड का नहीं है.

बता दें कि ये वार्ड 2015 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था और पुनः अब इसे अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया. वहीं यहां भाजपा-कांग्रेस की टिकट पर एक ही परिवार के 3-3 सदस्य अलग-अलग वार्डों में भाग्य आजमा रहे हैं. यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल के परिवार सहित अन्य कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दाव पर है.

वहीं, पीलीबंगा पालिका क्षेत्र में 35 वार्डों में भाग्य आजमा रहे 137 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया. मतदाताओं की बात करें तो पालिका क्षेत्र में 28,814 मतदाता है. जिनमें 15059 पुरुष और 13,754 महिला मतदाता है. प्रशासन की तरफ से स्थापित कुल 20 मतदान केंद्रों पर सबन्धित वार्डों के मतदाताओं ने मतदान किया.

पढ़ें- हनुमानगढ़: बस में बैठकर शराब पीते दिखे रोडवेज कर्मी, नियमों और कानून की उड़ी धज्जियां

रावतसर नगरपालिका मंडल के गठन के लिए 35 वार्डों में इस बार चार वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन होने के चलते 31 वार्डों में 127 प्रत्याशियों में भाजपा के 21 और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी और शेष 81 निर्दलीय मैदान में थे. मतदाताओं की बात करें तो यहां 4 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन होने से कुल मतदाता 27,247 में से 24,518 मतदाताओं के हाथ कमान रही.

खास बात की यहां नगरपालिका अध्यक्ष बनने के लिए पार्षद का चुनाव लड़ रहे कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं 9 वार्डों को स्वेदनशील और अतिसंवेदनशील मानते हुए शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए 4 मजिस्ट्रेट और व्यापक पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था. भादरा नगरपालिका में वार्ड 9 और 30 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ और शेष 38 वार्डों में चुनाव सम्पन्न हुए और पालिका क्षेत्र में 16,333 पुरूष,14,949 महिला और 1 जेंडर मतदाता सहित कुल 31 हजार 383 मतदाता है.

Hanumangarh Municipal Body Election, Latest hindi news of Rajasthan, हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव
मतदान के दौरान की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना

कहा कितना प्रतिशत मतदान

नोहर नगर पालिका में 82.87 %, भादरा में 87.22, रावतसर 87.90, पीलीबंगा 85.51, संगरिया में 88.08% मतदान रहा. इसी तरह पांचों नगरपालिका में कुल 86.08 % मतदान प्रतिशत रहा. अगर राजनीतिक समीकरण की बात करें तो इस बार अधिकतर नगरपालिकाओं में निर्दलीयों का बोलबाला रह सकता है. हलांकि पांचों पालिका बोर्ड पर कौन और किस पार्टी का कब्जा रहता है ये तो भविष्य के गर्त में छुपा है, लेकिन क्षेत्र में कही न कही इन चुनावों पर किसान आंदोलन का असर भी देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.