हनुमानगढ़. जिले के राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह बाल अधिकारिता विभाग से देर रात 6 बाल अपचारी (minors escaped from hanumangarh juvenile home) फरार हो गए. सभी विभाग के ऑफिस के पीछे लोहे की खिड़की तोड़कर निकले और दीवार के पास सीढ़ी लगाकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर विभाग और पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अधिकारियों का कहना है कि बाल अपचारियों की तलाश के लिए उनके घरों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही सभी को दस्तयाब किया जाएगा. फरार बाल अपचारियों में दो 307, एक 377, एक एनडीपीएस और एक पॉक्सो एक्ट मे आरोपी है. बता दें कि पूर्व मे भी कई बार सुरक्षा में सेंध लगाकर यहीं से कई बाल अपचारी फरार हो चुके हैं. हालांकि अधिकतर को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. आए दिन बाल अपचारियों के फरार होने की घटनाएं सामने आती हैं. फिलहाल, पुलिस बाल अपचारियों की तलाश कर रही है.