ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में 15 मोर सहित 24 पक्षियों की मौत

हनुमानगढ़ जिले में बुधवार को 24 पक्षियों की मौत हुई है. पक्षियों की मौत की सूचना पर वन विभाग और पशुपालन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी मृत पक्षियों को डिस्पोजल कर दिया गया.

Birds died in Rajasthan,  24 birds died in Hanumangarh
24 पक्षियों की मौत
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:44 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में पक्षियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. बुधवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर 15 राष्ट्रीय पक्षी मोर, 8 कौए सहित 24 पक्षियों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार गांव धानसिया की रोही में 3 मोर, 8 कौए और 1 अन्य पक्षी मृत मिला है. गांव बिसरासर रोही में और प्रेमपुरा ढाणी में 12 मोर मृत मिले हैं. पक्षियों की मौत की सूचना मिलते ही वन और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र चाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंचकर सरकार के निर्देशानुसार एवियन इनफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) गाइडलाइन के अनुसार सभी मृत पक्षियों को डिस्पोजल कर दिया गया है. साथ ही आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर आम लोगों की आवाजाही बंद करवा दी गई है.

पढ़ें- Rajasthan Bird Flu Update: 153 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 5,912

अधिकारियों की मानें तो जिले में अब तक 101 कौए, 15 माेर और 138 अन्य पक्षी सहित कुल 254 पक्षियों की मौत हो चुकी है. कुछ दिन पहले हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर एक बिल्डिंग की फ्लैट की छत पर 108 कौए एक साथ मृत मिले थे. अधिकारियों का कहना है कि इन कौए की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि संभाग में अब तक मरने वाले पक्षियों में सबसे अधिक आंकड़ा हनुमानगढ़ जिले का है. हनुमानगढ़ में 254 पक्षी मृत मिल चुके हैं.

हनुमानगढ़. जिले में पक्षियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. बुधवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर 15 राष्ट्रीय पक्षी मोर, 8 कौए सहित 24 पक्षियों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार गांव धानसिया की रोही में 3 मोर, 8 कौए और 1 अन्य पक्षी मृत मिला है. गांव बिसरासर रोही में और प्रेमपुरा ढाणी में 12 मोर मृत मिले हैं. पक्षियों की मौत की सूचना मिलते ही वन और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र चाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंचकर सरकार के निर्देशानुसार एवियन इनफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) गाइडलाइन के अनुसार सभी मृत पक्षियों को डिस्पोजल कर दिया गया है. साथ ही आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर आम लोगों की आवाजाही बंद करवा दी गई है.

पढ़ें- Rajasthan Bird Flu Update: 153 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 5,912

अधिकारियों की मानें तो जिले में अब तक 101 कौए, 15 माेर और 138 अन्य पक्षी सहित कुल 254 पक्षियों की मौत हो चुकी है. कुछ दिन पहले हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर एक बिल्डिंग की फ्लैट की छत पर 108 कौए एक साथ मृत मिले थे. अधिकारियों का कहना है कि इन कौए की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि संभाग में अब तक मरने वाले पक्षियों में सबसे अधिक आंकड़ा हनुमानगढ़ जिले का है. हनुमानगढ़ में 254 पक्षी मृत मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.