डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के सतीरामपुर गांव में मोबाइल चार्ज करते समय चार्जर में शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार सतीरामपुर निवासी हितेश कोटेड उम्र 22 साल के अपने घर पर मोबाइल चार्ज कर रहा था. इसी दौरान चार्जर में शॉर्ट सर्किट हो गया. करंट लगने से हितेश गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद परिजन उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हितेश ने दम तोड़ दिया. परिजन उसे अस्पताल लेकर पंहुचे तो डॉक्टर ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची ओर शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है.
यह भी पढ़ें. जैसलमेर: रामदेवरा गांव की एक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
मोर्चरी के बाहर परिजनों की भीड़ जमा हो गई. वहीं जवान बेटे की मौत पर परिवार में मातम का माहौल है. मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.