डूंगरपुर. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास उदयपुर से होते हुए खेरवाड़ा मोतली मोड़ पर पहुंचे. मोतली मोड़ पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा सहित अन्य यूथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद श्रीनिवास और विधायक घोघरा हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ के साथ रैली के रूप में मोतली मोड़ से रवाना हुए. करीब 21 किलोमीटर तक रैली के रूप में होते हुए डूंगरपुर शहर के पास मझोला गांव पहुंचे.
मझोला गांव पंहुचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर यूथ कांग्रेस की क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. वहीं इस मौके पर श्रीनिवास ने उद्घाटन समारोह को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से खेल को खेल की भावना से खेलते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. डेढ़ महीने तक चलने वाली प्रतियोगिता में डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र की 134 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें खिलाड़ियों का जबदस्त उत्साह नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट, जलाशयों और पोल्ट्री फार्म पर की जा रही निगरानी
दर्जी समाज की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
शहर के लक्ष्मण मैदान में श्रीपीपाजी क्षत्रिय समाज की ओर से एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. समाज के जिला अध्यक्ष देवीलाल पंवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष लालचंद पंवार और गुजरात पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पंकज दर्जी भी मौजूद रहे. समाज के अध्यक्ष देवीलाल पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर जिला और पड़ोसी राज्य गुजरात से कुल 13 टीमें भाग ले रही हैं. उन्होंने बताया कि शाम को प्रतियोगिता का समापन होगा. समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा.