डूंगरपुर. जिले के भचडिया निवासी दिनेश डामोर ने शुक्रवार सुबह अपने ही घर में धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर वार कर दिया. जिससे उसके गले की कई नसे कट गई और लहूलुहान होकर बेसुध हो गया.
घटना के समय परिवार के लोग घर में सोए हुए थे. युवक को ऐसी हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए. बाद में आनन-फानन में उसे अस्पताल पंहुचाया गया. लेकिन, हालत गंभीर होने के चलते डूंगरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बता दें कि इस समय जिला अस्पताल में डॉक्टर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं. लेकिन, गंभीर हालत में मरीज के पंहुचते ही सर्जन डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. राजेश रोत, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ.रामकल्याण मीणा और डॉ. घनश्याम राठौड़ की टीम ने जांच के बाद युवक का ऑपरेशन किया. जहां करीब एक घंटे तक उसका ऑपरेशन चला और उसे ठीक किया जा सका.
पढ़ें:डूंगरपुर: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या
डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि मरीज के गले मे तेज धारदार चाकू से वार के कारण उसकी नसे भी कट गई थी. जिससे ऑपरेशन में मशक्कत करनी पड़ी. डॉक्टर ने बताया कि अब मरीज की हालत ठीक है और उसकी सेहत की लगातार निगरानी रखी जा रही है. दूसरी ओर युवक के आत्महत्या के प्रयास के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल, धंबोला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.