डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. युवक परिजनों को एक शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था. वहीं, अगले दिन यानी शुक्रवार को घर के पास से उसकी लाश बरामद हुई. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दोवड़ा थाना के एएसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें युवक की खुदकुशी की सूचना मिली. जिसके बाद वह हेड कांस्टेबल डायालाल पाटीदार के साथ गमीरपुरा गांव पहुंचे. फिलहाल, परिजन मृतक के भाई का इंतजार कर रहे हैं. जिसके आने के बाद शव को वहां से उठाया जाएगा.
एएसआई ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त हितेश परमार (25) पुत्र हुरजी परमार निवासी गमीरपुरा के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि हितेश गुजरात में मजदूरी का काम करता था और चार दिन पहले ही वो घर लौटा था. गुरुवार शाम को वह गांव में शादी में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन अगले दिन उसका शव बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें - Chittorgarh Wife Murder Case: पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास, जानें कैसे दिया था वारदात को अंजाम
फिलहाल, सभी मृतक के भाई के आने का इंतजार कर रहे हैं, जो एक निजी ट्रेवल्स में ड्राइवर है और उसके आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर युवक के खुदकुशी करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें - Woman Dies By Suicide: प्रेमी से शादी के एक माह बाद विवाहिता ने की खुदकुशी