डूंगरपुर. कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से रोज कमाकर खाने वाले लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के साथ ही कई संस्थाए इन लोगों की भूख मिटाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. डूंगरपुर शहर में महिलाओं का एक समूह आगे आया है. कल्याणी सेवा संस्थान गरीब और असहाय लोगों की सेवा में जुटा है.
संस्था की महिलाओं ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने से निर्धन और जरूरतमंद परिवार भूखा न सोये उस उद्देश्य को लेकर प्रतिदिन 200 परिवारों का भोजन बनाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत संस्था की अध्यक्ष नीलम श्रीमाल के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने 200 परिवारों के लिए भोजन तैयार किया और वितरण के लिए राम रोटी के सदस्यों को भेट किया.
पढ़ेंः Exclusive: कृषि विश्वविद्यालय में Online हो रही पढ़ाई, लेकिन आधे 'गुरुजी' ही आते हैं पढ़ाने, वजह जान
वहीं राम रोटी के जरिये निर्धन व जरूरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे है. संस्थान की महिलाओं का कहना है की उनकी यह व्यवस्था लॉकडाउन तक जारी रहेगी. इतना ही नहीं संस्थान के माध्यम से पक्षी घरों को दाना देना या गौ हेतु गौ ग्रास और गेप सागर झील में मछलियों को दाना डाला जा रहा है. इसके अलावा एकलव्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय कलाल की ओर से भी 200 भोजन के पैकेट वितरित किए गए.