डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक 12वीं की छात्रा का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका के परिजनों हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के टेंगरवाड़ा गांव निवासी 12वीं की छात्रा का शव बुधवार को लिमडी घाटा जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं मृतका के परिजनों ने छात्रा के सहपाठी और प्रेमी पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- सिरोही: पेड़ से लटका मिला नाबालिग लड़की का शव
बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि उनकी बेटी रीना और तलैया निवासी प्रदीप तलैया स्कूल में 12वीं कक्षा में साथ-साथ पढ़ रहे थे. दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. मंगलवार को रीना तलैया बैंक में गई थी, उसके बाद से घर पर नहीं लौटी थी. परिवार के लोग उसको तलाश कर रहे थे. जिसके बाद बुधवार को उसका शव पेड़ पर लटका मिला.
पढ़ें- अलवर: शादी से 8 दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वहीं परिजनों ने युवती की मौत पर संदेह जताते हुए प्रेमी प्रदीप पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.