डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में एक महिला का शव गांव के ही एक कुएं में मिला है. बता दें कि महिला का शव कुएं में मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. वहीं सूचना मिलने पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पंहुची.
जानकारी के अनुसार राजपुर निवासी लीला कलासुआ उम्र 37 वर्ष सोमवार रात को खाना खाने के बाद घर में सोई थी. मंगलवार सुबह परिवार के लोग उठे और देखा तो लीला नहीं थी. लीला के घर में नहीं होने पर उसकी आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. बता दें कि परिवार के लोग खोजबीन करते रहे. इस दौरान घर से कुछ दूरी पर एक कुएं में लीला की चप्पलें तैरती हुई दिखाई दी. इसके बाद गांव के लोगो ने कुएं में तलाश किया तो उसका शव बाहर निकाला गया.
पढ़ें- चचेरे भाई ने धोखाधड़ी से जमीन और मकान करवाया अपने नाम...अब पीड़ित परिवार खा रहा दर-दर की ठोकरें
सूचना मिलने पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पंहुची. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. वहीं घटना को लेकर मृतका लीला के पीहर पक्ष के लोगों ने आक्रोश जताया. वहीं मंगलवार शाम तक कोई नहीं पंहुचा जिस कारण पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी नहीं की जा सकी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.