ETV Bharat / state

Dungarpur Anicut Foundation Stone Laying : जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया ने 32 करोड़ 50 लाख की लागत के 4 एनिकट का किया शिलान्यास - Dungarpur Tribal Area Development Work Congress

डूंगरपुर में मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया ने कहा कि जनजाति क्षेत्र का सर्वांगीण विकास (Dungarpur Tribal Area Development Work Congress) कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में बारिश का पानी बहकर व्यर्थ हो जाता है. उनकी कोशिश रहेगी कि इस बारिश के पानी को व्यर्थ बहकर बर्बाद नहीं होने दें. उन्होंने इलाके में 4 एनीटक की आधारशिला रखी.

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 8:11 PM IST

डूंगरपुर. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालविया शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री मालविया ने बिछीवाडा क्षेत्र में 32 करोड़ 50 लाख 43 हजार की लागत से बनने वाले 4 एनिकट की आधारशिला रखी.

इन चार एनिकटों के निर्माण से स्थानीय लोगों को पानी का लाभ मिलेगा. भूजल स्तर में भी सुधार होगा. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत 4 एनिकट के निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालविया डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा व बिछीवाडा प्रधान देवराम रोत के साथ मंत्री मालविया ने मोदर पंचायत में 6 करोड़ 59 लाख 60 हजार की लागत से बनने वाले मांडवीया एनिकट की आधार शिला रखी.

इसी तरह ग्राम पंचायत कवालियादरा में 5 करोड़ 42 लाख 84 हजार की लागत से बनने वाले एनिकट, ग्राम पंचायत मोदर के पीथापुर गांव में 8 करोड़ 65 लाख 17 हजार की लागत से बनने वाले आमलीघोला एनिकट और ग्राम पंचायत भटवाडा के नया गाँव में 11 करोड़ 82 लाख 82 हजार की लागत से बनने वाले नयागांव फरास एनिकट की आधार शिला रखी. इस मौके पर मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया ने आम सभाओं को भी संबोधित किया.

पढ़ें- Satish Poonia in Dungarpur : 24 KM की यात्रा में हर कदम पर हुआ पूनिया का स्वागत...महिलाओं के साथ खेला गरबा और गैर-नृत्य

अपने संबोधन में मंत्री मालविया ने कहा कि जनजाति क्षेत्र का सर्वांगीण विकास (Dungarpur Congress Government Development Work) कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में बारिश का पानी बहकर व्यर्थ हो जाता है. उनकी कोशिश रहेगी कि इस बारिश के पानी को व्यर्थ बहकर बर्बाद नहीं होने दें. उन्होंने कहा ये कि चार एनिकट का निर्माण सरकार की ओर से किया जा रहा है, इन एनिकट से बारिश का पानी इन रुकेगा, जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों को पानी का लाभ मिलेगा.

इस मौके पर विधायक गणेश घोघरा ने भी सभा को संबोधित किया और उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया.

डूंगरपुर. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालविया शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री मालविया ने बिछीवाडा क्षेत्र में 32 करोड़ 50 लाख 43 हजार की लागत से बनने वाले 4 एनिकट की आधारशिला रखी.

इन चार एनिकटों के निर्माण से स्थानीय लोगों को पानी का लाभ मिलेगा. भूजल स्तर में भी सुधार होगा. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत 4 एनिकट के निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालविया डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा व बिछीवाडा प्रधान देवराम रोत के साथ मंत्री मालविया ने मोदर पंचायत में 6 करोड़ 59 लाख 60 हजार की लागत से बनने वाले मांडवीया एनिकट की आधार शिला रखी.

इसी तरह ग्राम पंचायत कवालियादरा में 5 करोड़ 42 लाख 84 हजार की लागत से बनने वाले एनिकट, ग्राम पंचायत मोदर के पीथापुर गांव में 8 करोड़ 65 लाख 17 हजार की लागत से बनने वाले आमलीघोला एनिकट और ग्राम पंचायत भटवाडा के नया गाँव में 11 करोड़ 82 लाख 82 हजार की लागत से बनने वाले नयागांव फरास एनिकट की आधार शिला रखी. इस मौके पर मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया ने आम सभाओं को भी संबोधित किया.

पढ़ें- Satish Poonia in Dungarpur : 24 KM की यात्रा में हर कदम पर हुआ पूनिया का स्वागत...महिलाओं के साथ खेला गरबा और गैर-नृत्य

अपने संबोधन में मंत्री मालविया ने कहा कि जनजाति क्षेत्र का सर्वांगीण विकास (Dungarpur Congress Government Development Work) कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में बारिश का पानी बहकर व्यर्थ हो जाता है. उनकी कोशिश रहेगी कि इस बारिश के पानी को व्यर्थ बहकर बर्बाद नहीं होने दें. उन्होंने कहा ये कि चार एनिकट का निर्माण सरकार की ओर से किया जा रहा है, इन एनिकट से बारिश का पानी इन रुकेगा, जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों को पानी का लाभ मिलेगा.

इस मौके पर विधायक गणेश घोघरा ने भी सभा को संबोधित किया और उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.