डूंगरपुर. होली के त्यौहार को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत मिलावटी मिठाइयों को रोकने के लिए विभाग की ओर से मंगलवार को डूंगरपुर में एक मिठाई की दुकान से मिठाई के सैंपल लिए गए हैं. विभाग की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि त्यौहार के दिनों में दूध और मावे से बनी मिठाइयों के साथ ही लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्री खाने से बचाने राज्य सरकार की ओर से हर बार की तरह इस बार भी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के एक शॉप पर कार्रवाई की गई.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मावे से बनी मिठाइयों और मावे के अलग-अलग सैंपल लिए. वहीं, फूड प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी की भी जांच की गई है. इस मौके पर डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि होली के पर्व को देखते हुए सरकार के निर्देश पर 22 मार्च से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया गया है.
जिसके तहत फूड प्रोडक्ट्स के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही अगर सैपल फेल होते हैं तो विभाग के नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सरकार की ओर से हर साल त्यौहार से पहले मिलावटी दूध, मावे, घी, तेल, मसालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना है.