डूंगरपुर. शहर के गैपसागर रिंग रोड पर बर्ड सेंचुरी पार्क के पास तीन शराबी युवकों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार शराबियों ने हमले में 2 युवकों को घायल कर दिया. मंगलवार रात को बर्ड सेंचुरी पार्क घूमने आने वाले शहरवासियों और पर्यटकों के साथ शराबी युवकों ने बदतमीजी की.
वो यहीं नहीं रुके बल्कि, उनके वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया. इस दौरान पैदल भ्रमण के लिए निकले प्रभुलाल चौधरी और दिलीप कलाल पर भी इन बदमाशों ने हमला बोल दिया. बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. वहीं रास्ते मे आने जाने वाले दूसरे लोगों से भी बदसलूकी की. हमले में प्रभुलाल चौधरी के सिर में चोट आने से वह लहूलुहान हो गया. वहीं दिलीप कलाल को भी मामूली चोटें आई है.
वारदात के बाद बदमाश युवक मौके से भाग गए. इधर घायल प्रभुलाल और दिलीप ने कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करावाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.