ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सत्तू पंचायत के सरपंच पर मनमानी के आरोप, गांव से दूर पंचायत भवन बनाने की शिकायत - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

डूंगरपुर जिले के ग्राम पंचायत सत्तू के ग्रामीणों ने पंचायत भवन के लिए दी गई जमीन पर पंचायत भवन नहीं बनाकर गांव से 2 किलोमीटर दूर पंचायत भवन बनाने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

protest against sarpanch in Dungarpur, villagers protest in Dungarpur
सत्तू पंचायत के सरपंच पर मनमानी के आरोप
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:47 PM IST

डूंगरपुर. जिले के ग्राम पंचायत सत्तू के ग्रामीणों ने पंचायत भवन के लिए दी गई जमीन पर पंचायत भवन नहीं बनाकर मनमर्जी से 2 किलोमीटर दूर पंचायत भवन बनाने की शिकायत की है. जिले के पंचायत समिति दोवड़ा के ग्राम पंचायत सत्तू के ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और पंचायत भवन गांव से दूर बनाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

सत्तू पंचायत के सरपंच पर मनमानी के आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सत्तू नई पंचायत बनाई जा रही है, जिसके भवन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन सरपंच की ओर से मनमर्जी से 2 किमी दूर श्मशान घाट के पास पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा है, जो गांव से दूर होने के साथ सुनसान और पहाड़ी जगह पर है, जहां पर गांव के बुजुर्ग और महिलाओं का आना-जाना सुरक्षित नहीं है.

पढ़ें- राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ प्रदर्शन, आक्रोशित लोगों ने कहा- तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

ग्रामीणों ने बताया गांव के लोगों की ओर से पंचायत भवन के लिए गांव में ही जमीन उपलब्ध करवाई गई है, लेकिन सरपंच उस जगह पर पंचायत भवन नहीं बनाकर दूर ले जाना चाहता है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी. इसके बाद भवन निर्माण रुकवा दिया था, लेकिन एक बार फिर सरपंच अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है. ग्रामीणों ने गांव के लोगो की सुविधा के अनुसार गांव में पंचायत भवन बनवाने की मांग रखी है. इसे लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

डूंगरपुर. जिले के ग्राम पंचायत सत्तू के ग्रामीणों ने पंचायत भवन के लिए दी गई जमीन पर पंचायत भवन नहीं बनाकर मनमर्जी से 2 किलोमीटर दूर पंचायत भवन बनाने की शिकायत की है. जिले के पंचायत समिति दोवड़ा के ग्राम पंचायत सत्तू के ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और पंचायत भवन गांव से दूर बनाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

सत्तू पंचायत के सरपंच पर मनमानी के आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सत्तू नई पंचायत बनाई जा रही है, जिसके भवन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन सरपंच की ओर से मनमर्जी से 2 किमी दूर श्मशान घाट के पास पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा है, जो गांव से दूर होने के साथ सुनसान और पहाड़ी जगह पर है, जहां पर गांव के बुजुर्ग और महिलाओं का आना-जाना सुरक्षित नहीं है.

पढ़ें- राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ प्रदर्शन, आक्रोशित लोगों ने कहा- तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

ग्रामीणों ने बताया गांव के लोगों की ओर से पंचायत भवन के लिए गांव में ही जमीन उपलब्ध करवाई गई है, लेकिन सरपंच उस जगह पर पंचायत भवन नहीं बनाकर दूर ले जाना चाहता है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी. इसके बाद भवन निर्माण रुकवा दिया था, लेकिन एक बार फिर सरपंच अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है. ग्रामीणों ने गांव के लोगो की सुविधा के अनुसार गांव में पंचायत भवन बनवाने की मांग रखी है. इसे लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.