डूंगरपुर. जिले की धम्बोला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस ने चोरी की 4 बाइक जब्त की है. धम्बोला थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए एक संदिग्ध युवक की इलाके में घुमने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी और संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
पढ़े: स्पेशल स्टोरी: रणथंभौर में टाइगर्स के बीच होने वाली लड़ाई को थामने के लिए मुकुंदरा तैयार
इस दौरान युवक के पास से एक चाकू भी पुलिस ने जब्त किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदातें करना कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही से अलग-अलग जगहों से चोरी की गई चार बाइकें बरामद की. इधर, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. जिसमें अन्य कई वारदातें खुलने की भी संभावना है. वहीं मामले में अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है.