डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के घटाऊ गांव में उपसरपंच ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उपसरपंच की आत्महत्या को लेकर अब तक कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार मृतक के पुत्र कुलदीप सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पिता महिपाल सिंह गांव के उपसरपंच थे. साथ ही वे गांव में किराना की दुकान चलाते थे. शनिवार बीती रात घर में गणेश प्रतिमा की स्थापना के बाद परिवार के लोग खाना खाकर सो गए. रविवार सुबह उठकर जब परिजनों ने देखा तो महिपाल सिंह अपने खाट पर नहीं थे. जिस पर कुलदीप सिंह अपने पिता की खोजबीन करने में जुट गए.
पढ़ेंः युवती की गला दबाकर हत्या करने के बाद युवक ने पंखे से लगाई फांसी
बेटा पिता को ढूंढते हुए दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान अंदर से बंद थी. उसके बाद कुलदीप सिंह ने परिजनों को बुलाया और दुकान का दरवाजा तोड़कर देखा तो महिपाल सिंह दुकान के अंदर पंखे से लटकते हुए मिले. इसके बाद सभी के होश उड़ गए और गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. परिजनों ने रस्सी को काटकर महिपाल सिंह को नीचे उतारा और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.
जहां डॉक्टर ने महिपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.