डूंगरपुर. उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर गुरुवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वो सुबह डूंगरपुर पहुंची. इस दौरान आईजी ने कोतवाली थाने में आदर्श महिला डेस्क, बालमित्र कक्ष और स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने परिवादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान एसपी जय यादव, डिप्टी एसपी मनोज सामरिया, कोतवाली थाने के सीआई चांदमल मौजूद रहे.
पढ़ें: Special Report : मूर्तिकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट, कोरोना काल में घटा 'विघ्नहर्ता' का साइज
कोतवाली थाने में कई कक्षों के लोकार्पण कार्यक्रय के दोरान आईजी विनीता ठाकुर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक थाने में स्वागत कक्ष बनाया जा रहा है, जिससे अपने परिवादियों को थाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं, बाल मित्र कक्ष के लिए आईजी ने यूनिसेफ का आभार जताया. आईजी ने थाने पर आने वाले बच्चों के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार करने के निर्देश दिए. बता दें कि बाल मित्र कक्ष यूनिसेफ के सहयोग से बनाए गया है. बच्चों को बालमित्र कक्ष के माध्यम से कानूनी जानकारी भी दी जाएगी.
पढ़ें:पाली : मारवाड़ जंक्शन में बाबा रामदेव भादवी बीज पर्व की धूम, पहली बार नहीं निकाले गए जुलूस
आईजी के निर्देशन में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल भर्ती को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की गई. साथ ही आईजी विनीता ठाकुर और एसपी यादव ने कोतवाली थाना परिसर में पौधरोपण करते हुए पुलिसकर्मियों को पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प दिलाया.