डूंगरपुर. हिम्मतनगर रेल लाइन पर आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद बुधवार को ट्रेन का ट्रायल किया गया. ट्रायल के दौरान भुवनेश्वर के पास हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवक घायल हो गए हैं. इसमे से एक युवक की हालत गंभीर है. दोनों को ट्रेन से ही डूंगरपुर स्टेशन लाया गया और फिर उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डूंगरपुर से हिम्मतनगर रेल लाइन आमान परिवर्तन कार्य का सीआरएस निरीक्षण से पहले बुधवार को ट्रायल के तौर पर ट्रेन चलाई गई, जो गुजरात के हिम्मतनगर से डूंगरपुर के बीच चली. इसे लेकर रेलवे अधिकारी सुबह से तैयारियों में जुटे रहे. ट्रायल के तौर पर चलाई गई ट्रेन के इंजन के साथ ही एक डिब्बा था. ट्रेन के बिछीवाड़ा से आगे भुवनेश्वर के पास आते ही रेल की पटरियों पर बैठे दो युवक इसकी चपेट में आ गए. इसमें से एक युवक पटरियों के बीच में सोया होने के कारण इसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जबकि एक युवक को गंभीर चोटें आई है.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट और रघु शर्मा के 'मिलन' से राजस्थान की राजनीति में नए संकेत...
हादसे में रमेश ओर दिनेश निवासी मांडवा नवाघरा घायल हो गए हैं. इसके बाद ट्रेन मास्टर ने ट्रेन को रोका और दोनों घायलों को उसी ट्रेन से डूंगरपुर रेलवे स्टेशन लाए. इसके बाद दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि रेलवे की ओर से ट्रेन के ट्रायल को लेकर एक सूचना जारी की गई थी, जिसमें लोगो से ट्रायल के दौरान पटरियों से दूर रहने की अपील की गई थी.
ट्रैक का होगा सीआरएस निरीक्षण
डूंगरपुर और हिम्मतनगर के बीच रेल आमान परिवर्तन का कार्य 2012 में शुरू हो गया था. दिसम्बर 2016 में इस रेल लाइन पर आखिरी बार ट्रेन चली थी, लेकिन इसके बाद ब्रॉड गेज लाइन के काम के चलते इस ट्रैक पर रेल के आवागमन को बंद कर दिया गया था. डूंगरपुर से हिम्मतनगर के बीच 95 किलोमीटर के ट्रैक का कार्य पूरा हो चुका है. इस ट्रैक के 19, 20 ओर 21 दिसंबर को सीआरएस निरीक्षण होना है, इसे लेकर रेलवे के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं.
सीआरएस निरीक्षण से पहले ट्रैक की स्थिति को देखने के लिए रेलवे की ओर से बुधवार को ट्रेन का इंजन के साथ ही एक डिब्बे को दौड़ाया गया. ट्रायल के लिए ट्रेन अहमदाबाद से सुबह रवाना हुई, जो हिम्मतनगर, रायगढ़, शामलाजी, बिछीवाड़ा ओर डूंगरपुर स्टेशन तक पंहुची. वहीं पांच साल बाद ट्रायल के तौर पर आने वाली ट्रेन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर पंहुचे.