डूंगरपुर. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 389 हो गई है.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मंगलवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में से एक महिला है, जबकि दूसरा युवक है. मामलों की जानकारी मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम अलर्ट हो गई है और दोनों पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए सुरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया है. इसके बाद दोनों गांवों में चिकित्सा टीमें पंहुच गई है और सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही इन दोनों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
पढ़ेंः Exclusive: बीजेपी विधायकों को पूनिया की चेतावनी, कहा- चुनाव में गलती की, तो भुगतनी पड़ेगी सजा
दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मिला युवक सागवाड़ा ब्लॉक के खड़गदा गांव का रहने वाला है, जो 8 जून को कुवैत से लौटा था. जिसके बाद प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था. वहीं, इसके बाद युवक के सैंपल लेकर जांच की गई, जिसमें उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह आसपुर ब्लॉक में पॉजिटिव मिली महिला भी 13 जून को अहमदाबाद से लौटी थी. इसके बाद से वो भी होम क्वॉरेंटाइन थी और जांच में कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 389 पर पहुंच गया है. हालांकि इसमें से 350 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जिनकी अस्पताल से छुट्टी भी हो चुकी है.