डूंगरपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बाइक भी जब्त की है. पुलिस दोनों ही बदमाशों से पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी खुलासा होने की संभावना है.
डूंगरपुर शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. लॉकडाउन के दौरान भी शहर में बाइक चोरी हुई है. कोतवाली थाना अधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि लोहारवाड़ा निवासी कीर्तिश सोनी की बाइक 9 मई को शहर के सुभाष नगर से चोरी हुई थी. वही पगारा निवासी दीपक मीणा की बाइक 15 जून को निकुंज प्लाजा के पास से चोरी हो गई थी. इसके बाद से बाइक चोर पुलिस के लिए चुनोती बन गए थे.
पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में अनुसंधान शुरू किया. शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले ओर मुखबिरों से सूचना तंत्र को मजबूत किया. वही संदिग्ध बदमाशो पर भी निगरानी शुरू कर दी. इसके बाद सूचना पर पुलिस ने भाटपुर निवासी दीपक मीणा को अहमदाबाद से ओर न्यू कॉलोनी निवासी गौरव आमलिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया, जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- वंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक जब्त कर ली है. थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.