ETV Bharat / state

डूंगरपुर : FCI में गड़बड़ी के खिलाफ उतरे ट्रक ऑपरेटर्स, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डूंगरपुर में एफसीआई (Food Corporation of India) गोदाम से सरकारी राशन का गेहूं कम तौलकर देने के मामले का खुलासा हुआ था. जिसके बाद अब ट्रक ऑपरेटर्स इसके विरोध में उतर आए हैं. मामले को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

rajasthan news, एफसीआई गोदाम, FCI Godown in dungarpur
FCI में गड़बड़ी के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर्स ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 3:55 PM IST

डूंगरपुर. जिले के थाणा स्थित एफसीआई (Food Corporation of India) गोदाम से सरकारी राशन का गेंहू कम तौलकर देने की गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद ट्रक ऑपरेटर्स विरोध में उतर आए हैं. ट्रक ऑपरेटर्स ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है.

FCI में गड़बड़ी के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर्स ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

दी डूंगरपुर जिला ट्रक ओनर्स रोड ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल ने बताया कि लम्बे समय से एफसीआई (Food Corporation of India) गोदाम से सरकारी राशन का गेंहू कम दिया जा रहा था. इसे लेकर राशन डीलर और ट्रांसपोर्टरों के बीच तनातनी चल रही थी. जिसके बाद कल ट्रांसपोर्टरों ने गेंहू का उठाव नहीं किया और इसके बाद बाट- माप विभाग राजस्थान ने गोदाम के वे- ब्रिज की जांच की तो उसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली. लेकिन अनाज कम तोलकर देने को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स आक्रोशित थे.

इस पर ट्रक ट्रांसपोर्टरों ने एक गाड़ी में भरे गेंहू के एक-एक कट्टे को अलग से तुलवाया तो 230 कट्टों में एक क्विंटल 73 किलो गेंहू कम निकला था. ट्रक ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि ये तो एक गाड़ी से कम निकला था. वहीं एफसीआई (FCI) गोदाम से प्रतिदिन 50 से 60 गाड़ियां गेंहू का उठाव करती है.

गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद दी डूंगरपुर जिला ट्रक ओनर्स रोड ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी ने जिला कलेक्टर से पूरे मामले की जांच करवाते हुए कार्रवाई करने और पिछले महिनों में कम मिले गेंहू की भरपाई की मांग की है.

पढ़ें- Twitter पर पायलट हुए टॉप ट्रेंड, जानिये क्या राज है इसके पीछे

बड़े घोटाले और तस्करी की आशंका

ट्रांसपोर्टरों ने एफसीआई (FCI) गोदाम से अनाज कम तोलकर देने के मामले में बड़े घोटाले की आशंका की ओर इशारा किया है. साथ ही प्रति ट्रक 2 से 3 क्विंटल या इससे ज्यादा गेंहू कम मिलने के कारण बचे गेंहू की तस्करी की संभावना जताई है. ऐसे में अब मामले की जांच कई स्तर पर की जाएगी. कोरोना काल में पीड़ित लोगों को मिलने वाला राशन कम मिलने से बड़े घोटाले से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

डूंगरपुर. जिले के थाणा स्थित एफसीआई (Food Corporation of India) गोदाम से सरकारी राशन का गेंहू कम तौलकर देने की गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद ट्रक ऑपरेटर्स विरोध में उतर आए हैं. ट्रक ऑपरेटर्स ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है.

FCI में गड़बड़ी के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर्स ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

दी डूंगरपुर जिला ट्रक ओनर्स रोड ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल ने बताया कि लम्बे समय से एफसीआई (Food Corporation of India) गोदाम से सरकारी राशन का गेंहू कम दिया जा रहा था. इसे लेकर राशन डीलर और ट्रांसपोर्टरों के बीच तनातनी चल रही थी. जिसके बाद कल ट्रांसपोर्टरों ने गेंहू का उठाव नहीं किया और इसके बाद बाट- माप विभाग राजस्थान ने गोदाम के वे- ब्रिज की जांच की तो उसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली. लेकिन अनाज कम तोलकर देने को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स आक्रोशित थे.

इस पर ट्रक ट्रांसपोर्टरों ने एक गाड़ी में भरे गेंहू के एक-एक कट्टे को अलग से तुलवाया तो 230 कट्टों में एक क्विंटल 73 किलो गेंहू कम निकला था. ट्रक ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि ये तो एक गाड़ी से कम निकला था. वहीं एफसीआई (FCI) गोदाम से प्रतिदिन 50 से 60 गाड़ियां गेंहू का उठाव करती है.

गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद दी डूंगरपुर जिला ट्रक ओनर्स रोड ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी ने जिला कलेक्टर से पूरे मामले की जांच करवाते हुए कार्रवाई करने और पिछले महिनों में कम मिले गेंहू की भरपाई की मांग की है.

पढ़ें- Twitter पर पायलट हुए टॉप ट्रेंड, जानिये क्या राज है इसके पीछे

बड़े घोटाले और तस्करी की आशंका

ट्रांसपोर्टरों ने एफसीआई (FCI) गोदाम से अनाज कम तोलकर देने के मामले में बड़े घोटाले की आशंका की ओर इशारा किया है. साथ ही प्रति ट्रक 2 से 3 क्विंटल या इससे ज्यादा गेंहू कम मिलने के कारण बचे गेंहू की तस्करी की संभावना जताई है. ऐसे में अब मामले की जांच कई स्तर पर की जाएगी. कोरोना काल में पीड़ित लोगों को मिलने वाला राशन कम मिलने से बड़े घोटाले से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.