डूंगरपुर. मामले को लेकर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए एसपी जय यादव ने बताया कि 17 जुलाई की रात को नेशनल हाइवे 8 पर बरोठी के पास 60 लाख रुपये के गुटखे से भरे ट्रक लूट की वारदात हुई थी. इसके बाद जांच टीम का गठन कर हाइवे पर लूटपाट करने वाली गैंग पर निगरानी शुरू की गई. वहीं, तकनीकी रूप से वारदात में लिप्त आरोपियों की तलाश की.
पढ़ें: भीलवाड़ा एसीबी की बड़ी कार्रवाई, GSS व्यवस्थापक 25 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप
इस दौरान संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने हाइवे पर लूटपाट की वारदात करना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने प्रभू, निवासी कोजावाडा ऋषभदेव और करण सिंह, निवासी नथरापाल जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को सरूपाल परसाद उदयपुर के जंगलों से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त गाड़ी भी जब्त कर ली है.
आरोपी करण सिंह पुलिस थाना सराड़ा का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ डूंगरपुर सहित आसपास के कई जिलों में लूटपाट, डकैती, नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाशी के लिए अलग-अलग टीमों को रवाना किया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
आपको बता दें कि 17 जुलाई की रात के समय वारदात हुई थी. ट्रक चालक फखरू खान निवासी भरतपुर गुटखा से भरा ट्रक अहमदाबाद से लेकर जा रहा था कि बिछीवाड़ा में बोखला के पास बोलेरो सवार लुटेरों रास्ते में चालक से मारपीट की. उसके बाद बंधक बनाकर छोड़ गए और ट्रक लूट ले गए जो दूसरे दिन खाली खेरवाड़ा के पास मिला था.