डूंगरपुर. आत्मनिर्भर भारत और स्वरोजगार अभियान के तहत बुधवार से लघु उद्योग भारती ने निःशुल्क पंप मैकेनिक प्रशिक्षण की शुरुआत की. इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, जिला उद्योग केंद्र के उप महाप्रबंधक हितेश जोशी ने प्रशिक्षण कारखाने का निरीक्षण किया.
लघु उद्योग भारती की ओर से आयोजित प्रशिक्षण की शुरुआत पार्थ सेल्स एंड सर्विसेज पर हुई. जिला उद्योग केंद्र के उप महाप्रबंधक हितेश जोशी ने रिबन काटकर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक हितेश जोशी ने कहा कि देश कोरोना काल से गुजर रहा है. इसकी सबसे बड़ी मार रोजगार पर पड़ी है. कई लोगों के रोजगार छीन गए या फिर वे अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं. जिससे उनके सामने आर्थिक संकट आ गया है. ऐसे समय में उन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में अनलॉक 2.0 की एडवाइजरी जारी, DM-SP ने की लोगों से पालना की आपील
जोशी ने कहा कि इस ओर लघु उद्योग भारती की ओर से जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह वाकई में सराहनीय है. इससे युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद रोजगार पा सकता है. लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को सबमर्सिबल पंप मैकेनिक का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे वे क्षेत्र में जाकर अपना खुद का रोजगार प्राप्त कर आय अर्जित कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें. DOCTORS DAY: 'धरती के भगवान' को सलाम...Corona से हर रोज कर रहे दो-दो हाथ
डूंगरपुर जिलाध्यक्ष पवन जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि अब तक 54 युवाओं ने पंप मैकेनिकल प्रशिक्षण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. युवाओं को कोरोना से बचाव के नियमों की पालना करते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के उप महाप्रबंधक हितेश जोशी ने प्रशिक्षण कारखाने का निरीक्षण करते हुए यहां की कार्यप्रणाली समझी. साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं से भी बातचीत करते हुए उन्हें अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील भी की.
क्या है आत्मनिर्भर भारत अभियान...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के इस दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. इस पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान का नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री का कहना है कि इस राहत पैकेज से भारत में लोगों को कामकाज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
साथ ही यह कोशिश की जाएगी कि अगले कुछ सालों में भारत अपनी जरूरत की अधिकतर चीजों के लिए खुद पर निर्भर हो जाए. इस हिसाब से अभियान का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान रखा गया है.