डूंगरपुर. जिले के सबसे बड़े श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में कुल 6, 793 मतदाताओं में से 3, 178 छात्र-छात्राओं ने ही मतदान किया. जो अब तक का सबसे कम 46.78 प्रतिशत ही रहा है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 16 उम्मीदवार मैदान में है. इनके किस्मत का पिटारा आज खुलने वाला है.
कॉलेज में पिछले 3 बार से विजेता रह रहे छात्र संगठन भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (बीपीवीएम) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच ही कड़ी टक्कर होगी. हालांकि कॉलेज में इन दोनों छात्र संगठनों के अलावा एसएफआई, एआईएसएफ के प्रत्याशी भी मैदान में हैं. वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन पहले ही खारिज हो चुका है, जिस कारण से वे मैदान से बाहर हो गए थे.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
इसके अलावा 'वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय' में 1, 538 छात्राओं में से 51.43 प्रतिशत ने मतदान किया है. यहां भी बीपीवीएम और एबीवीपी के बीच ही कड़ी टक्कर है. इसी तरह सीमलवाड़ा और सागवाड़ा कॉलेज में भी एबीवीपी और बीपीवीएम के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा. आपको बता दे कि जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में पिछले 3 सालों से बीपीवीएम ही जीत दर्ज करती आ रही है. यह वही छात्र संगठन बीटीपी पार्टी से जुड़ा हुआ है, जिसने विधानसभा चुनावों में डूंगरपुर जिले की चौरासी और सागवाड़ा विधानसभा की सीट पर जीत दर्ज कर सभी को चौका दिया था.