ETV Bharat / state

पार्षद के घर से 4 लाख की नकदी और जेवरात चोरी, अंतरराज्यीय गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

डूंगरपुर में नगर परिषद के मनोनीत पार्षद के घर से 4 लाख से ज्यादा की नकदी और जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Theft in home of councillor in Dungarpur
पार्षद के घर से 4 लाख की नकदी और जेवरात चोरी, अंतरराज्यीय गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:18 PM IST

डूंगरपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने नगरपरिषद के मनोनीत पार्षद के घर से लाखों की चोरी के मामले में अंतरराज्यीय गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 4 में से 3 आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके खिलाफ 7 से 29 केस दर्ज हैं.

एसपी सुरेश सावरिया ने बताया कि गत 16 मार्च को गोकुलपुरा ने वनिता पत्नी जवाहरलाल पंचाल के घर चोरी की वारदात हुई थी. जवाहरलाल पंचाल नगर परिषद डूंगरपुर में मनोनीत पार्षद है. वनिता रोजाना की तरह स्कूल गई थी. जब वह दोपहर के समय घर आई, तो घर के गेट का ताला टूटा हुआ था. घर में समान बिखरा पड़ा था. घर की तिजौरी में रखे 4 लाख 26 हजार कैश, चांदी की पायजेब चोरी हो गई थी.

पढ़ेंः शादियों, त्योहार और भीड़-भाड़ में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार महिलाएं गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने वारदात में लिप्त 4 बदमाशों और उनकी कार को मध्य प्रदेश के रतलाम में दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी हरीश (22) पुत्र भीमराज सैन, इकबाल (35) पुत्र निजामुद्दीन, राजेंद्र सिंह (24) पुत्र भीमसिंह और मोहम्मद (30) पुत्र मोहम्मद बाबू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली है.

पढ़ेंः डूंगरपुर: चोरी और लूटपाट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

वारदात का तरीकाः पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार बरामद की है. आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देने इसी कार से घूमते-फिरते थे. घर सूना मिलने पर चोरी की वारदात करते. 4 में से 1 आरोपी कार में बैठा रहता. जबकि 3 आरोपी घर में घुसते. आरोपी ताला तोड़ने में माहिर थे. ताला तोड़कर चोरी के बाद कार से रफूचक्कर हो जाते. वहीं वारदात के बाद आरोपी कार की नंबर प्लेट भी बदल देते. पुलिस ने बताया कि आरोपी 5 से 10 सेकंड में ही नंबर प्लेट चेंज कर देते थे, ताकि पकड़े नहीं जाएं.

पढ़ेंः धौलपुर: अंतरराज्यीय गैंग का सरगना केदार गुर्जर गिरफ्तार, 12 सालों से था फरार

हरीश पर 7, इकबाल पर 17 ओर राजेंद्र पर 29 केस दर्जः सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए 3 आरोपी कोटा शहर के उद्योगनागर थाना व विज्ञान नगर थाना में चोरी, नकाबजनी के हिस्ट्रीशीटर हैं. आरोपी मोनू उर्फ हरीश सैन के खिलाफ 9 केस दर्ज हैं. इसमें उद्योग नगर कोटा थाने में 3, नयापुरा में 1, बोरखेड़ा में 1, अनंतपुरा में 1 और गुमानपुरा कोटा में 1 केस दर्ज है. वहीं आरोपी इकबाल के खिलाफ 17 केस दर्ज हैं. ये मामले कोटा, बूंदी, मुहाना जयपुर दक्षिण में दर्ज हैं. वहीं राजेंद्र सिंह उर्फ राजू बंगाली के खिलाफ सबसे ज्यादा 29 केस दर्ज हैं. ये केस बूंदी, कोटा के अलग अलग थानों में दर्ज हैं.

डूंगरपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने नगरपरिषद के मनोनीत पार्षद के घर से लाखों की चोरी के मामले में अंतरराज्यीय गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 4 में से 3 आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके खिलाफ 7 से 29 केस दर्ज हैं.

एसपी सुरेश सावरिया ने बताया कि गत 16 मार्च को गोकुलपुरा ने वनिता पत्नी जवाहरलाल पंचाल के घर चोरी की वारदात हुई थी. जवाहरलाल पंचाल नगर परिषद डूंगरपुर में मनोनीत पार्षद है. वनिता रोजाना की तरह स्कूल गई थी. जब वह दोपहर के समय घर आई, तो घर के गेट का ताला टूटा हुआ था. घर में समान बिखरा पड़ा था. घर की तिजौरी में रखे 4 लाख 26 हजार कैश, चांदी की पायजेब चोरी हो गई थी.

पढ़ेंः शादियों, त्योहार और भीड़-भाड़ में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार महिलाएं गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने वारदात में लिप्त 4 बदमाशों और उनकी कार को मध्य प्रदेश के रतलाम में दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी हरीश (22) पुत्र भीमराज सैन, इकबाल (35) पुत्र निजामुद्दीन, राजेंद्र सिंह (24) पुत्र भीमसिंह और मोहम्मद (30) पुत्र मोहम्मद बाबू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली है.

पढ़ेंः डूंगरपुर: चोरी और लूटपाट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

वारदात का तरीकाः पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार बरामद की है. आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देने इसी कार से घूमते-फिरते थे. घर सूना मिलने पर चोरी की वारदात करते. 4 में से 1 आरोपी कार में बैठा रहता. जबकि 3 आरोपी घर में घुसते. आरोपी ताला तोड़ने में माहिर थे. ताला तोड़कर चोरी के बाद कार से रफूचक्कर हो जाते. वहीं वारदात के बाद आरोपी कार की नंबर प्लेट भी बदल देते. पुलिस ने बताया कि आरोपी 5 से 10 सेकंड में ही नंबर प्लेट चेंज कर देते थे, ताकि पकड़े नहीं जाएं.

पढ़ेंः धौलपुर: अंतरराज्यीय गैंग का सरगना केदार गुर्जर गिरफ्तार, 12 सालों से था फरार

हरीश पर 7, इकबाल पर 17 ओर राजेंद्र पर 29 केस दर्जः सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए 3 आरोपी कोटा शहर के उद्योगनागर थाना व विज्ञान नगर थाना में चोरी, नकाबजनी के हिस्ट्रीशीटर हैं. आरोपी मोनू उर्फ हरीश सैन के खिलाफ 9 केस दर्ज हैं. इसमें उद्योग नगर कोटा थाने में 3, नयापुरा में 1, बोरखेड़ा में 1, अनंतपुरा में 1 और गुमानपुरा कोटा में 1 केस दर्ज है. वहीं आरोपी इकबाल के खिलाफ 17 केस दर्ज हैं. ये मामले कोटा, बूंदी, मुहाना जयपुर दक्षिण में दर्ज हैं. वहीं राजेंद्र सिंह उर्फ राजू बंगाली के खिलाफ सबसे ज्यादा 29 केस दर्ज हैं. ये केस बूंदी, कोटा के अलग अलग थानों में दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.