डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित स्पेशल टीम ने देवल गांव के पास विस्फोटक से भरी कार को जब्त किया है. साथ ही कार से 800 डिटोनेटर और 800 जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई है. पुलिस ने इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी जय यादव के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम ने देवल गांव के पास नाकेबंदी की थी. इस दौरान जिले की तरफ आ रही एक कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई तो कार में 4 कार्टून में भारी विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी. वहीं कार से 800 डिटोनेटर और 800 जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई हैं.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर : गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का संदेश
पुलिस ने पूछताछ की तो कार चालक विस्फोटक परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज पुलिस को पेश नहीं कर पाया. जिस पर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री और कार को जब्त कर लिया. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार जब्त विस्फोटक सामग्री को अवैध माइनिंग कार्य के लिए ले जाया जा रहा था. जिले में कई जगहों पर अवैध तरीके से खनन का कार्य किया जाता है, जहां खनन के लिए इस तरह से अवैध विस्फोटक सामग्री को पंहुचाया जाता है.